वर्ष 2019 तक परिचालन में आएंगे 42 मेगा फूडपार्क : हरसिमरत
Advertisement
trendingNow1267160

वर्ष 2019 तक परिचालन में आएंगे 42 मेगा फूडपार्क : हरसिमरत

केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा है कि सरकार द्वारा मंजूर किये गये सभी 42 मेगाफूड पार्क वर्ष 2019 तक परिचालन में होंगे। इनमें करीब 14,000 करोड़ रुपये का निवेश आने की संभावना है।

वर्ष 2019 तक परिचालन में आएंगे 42 मेगा फूडपार्क : हरसिमरत

नई दिल्ली : केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा है कि सरकार द्वारा मंजूर किये गये सभी 42 मेगाफूड पार्क वर्ष 2019 तक परिचालन में होंगे। इनमें करीब 14,000 करोड़ रुपये का निवेश आने की संभावना है।

हरसिमरत ने बताया, 'मैं चाहती हूं कि ये 42 मेगाफूड पार्क वर्ष 2019 तक परिचालन में आ जायें और हम इसी पर काम कर रहे हैं क्योंकि इससे करीब 12.5 लाख किसान लाभान्वित होंगे। इन पार्कों के जरिये करीब तीन से चार लाख रोजगार के अवसरों का सृजन होने की उम्मीद है।' 

मेगा फूड पार्क की (वर्ष 2008-09) की योजना के तहत खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय ने देश भर में 42 परियोजनाओं को मंजूरी दी थी। इनमें से इस वर्ष मार्च में 17 पार्क राज्य सरकारों और निजी कंपनियों को आवंटित किये गये जिनमें अदानी पोर्ट्स एंड सेज भी शामिल है।

कोई मेगा फूड पार्क खाद्य प्रसंस्करणकर्ताओं, किसानों, फुटकर विक्रेताओं और निर्यातकों को विभिन्न सुविधाओं की पेशकश करता है। इनसे खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के विकास में भी मदद मिलती है। मंत्री ने कहा कि एक अनुमान है कि इन खाद्य पार्को में 14,000 करोड़ रुपये से भी अधिक का निवेश होगा जिसमें प्रत्येक पार्क के लिए सरकार के द्वारा दिये जाने वाले 50 करोड़ रुपये की सब्सिडी शामिल है।

Trending news