केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने बताया कि 1 अगस्त, 2020 से अब वंदे भारत मिशन का पांचवां चरण शुरू हो रहा है. फिलहाल चौथे चरण में वापस आए नागरिकों का ब्योरा तैयार किया जा रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी और लॉकडाउन के दौरान दूसरे देशों में फंसे भारतीय नागिरकों को स्वदेश वापस लाने के लिए केंद्र सरकार ने एयर इंडिया (Air India) के साथ मिलकर 'वंदे भारत मिशन' की शुरुआत की थी. रविवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने बताया कि मिशन के तहत 6 मई, 2020 से अब तक अलग-अलग देशों में फंसे करीब 8 लाख 14 हजार से अधिक फंसे हुए भारतीय को स्वदेश वापस लाया जा चुका है.
पुरी ने ट्वीट कर कहा कि 2 लाख 70 हजार से अधिक लोगों को 53 देशों की उड़ानों से भारत लाया गया है. उन्होंने बताया कि 1 अगस्त, 2020 से अब वंदे भारत मिशन का पांचवां चरण शुरू हो रहा है. फिलहाल चौथे चरण में वापस आए नागरिकों का ब्योरा तैयार किया जा रहा है.
More than 814K stranded Indians have returned through various means under VBM since 6 May 2020, out of which more than 270K returned on flights from 53 countries.
Now we prepare to dovetail Phase-4 of VBM into Phase-5 from 1st August 2020 & bring back more Indian citizens.
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) July 26, 2020
पुरी ने कहा कि अभियान के पांचवें चरण में हम, US, कनाडा, कतर, ओमान, UAE, सिंगापुर, UK, फ्रैंकफर्ट, पेरिस, सऊदी अरब, बहरीन, न्यूजीलैंड, फिलीपींस जैसे देशों से और अधिक मिलकर काम करेंगे. जैसे हमने पहले किया था, इस चरण की प्रगति के रूप में और गंतव्य और उड़ानें जोड़ी जाएंगी.
Among other destinations, Ph-5 will connect India with USA, Canada, Qatar, Oman, UAE, Singapore, UK, Frankfurt, Paris, Saudi Arabia, Bahrain, New Zealand , Philippines & more.
Like we did earlier, more destinations & flights will be added as this phase progresses.
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) July 26, 2020
टिकट बुकिंग के बारे में विवरण एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस और अन्य एयरलाइंस द्वारा शीघ्र ही साझा किया जाएगा.
ये भी देखें-