7th Pay Commission: रेलवे कर्मचारियों पर होगी धन की वर्षा, त्योहार से पहले बकाया DA के साथ मिलेगा Bonus
Advertisement
trendingNow1974290

7th Pay Commission: रेलवे कर्मचारियों पर होगी धन की वर्षा, त्योहार से पहले बकाया DA के साथ मिलेगा Bonus

RAILWAY EMPLOYEES BONUS 2021: रेलवे कर्मचारियों को दुर्गा पूजा के पहले बढ़े हुए DA के साथ बोनस मिलने वाला है. यानी कर्मचारियों पर धन की वर्षा होने वाली है. जानिए विस्तार से. 

7th Pay Commission

नई दिल्ली: 7th Pay Commission: अगर आप भी रेलवे कर्मचारी हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. हाल ही में डीए (DA Increase) में हुए इजाफे से रेलवे कर्मचारियों बेहद खुश हैं. इसी बीच कर्मचारियों पर एक बार फिर धनवर्षा होनेवाली है. दरअसल, दुर्गापूजा से पहले रेलवे कर्मचारियों की जेब फिर से भारी होगी. दुर्गापूजा में मिलने वाले बोनस की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. और ऐसा माना जा रहा है कि पिछले साल की तरह इस बार भी 78 दिनों के बोनस के के रूप में  17951 रुपये उनके खाते में पहुंच जाएंगे.

  1. कर्मचारियों पर होगी धन की वर्षा 
  2. कर्मचारियों को दुर्गा पूजा के पहले बढ़े हुए DA के साथ बोनस मिलेगा 
  3. कर्मचारियों में बंटेंगे करोड़ों रुपये 

कर्मचारियों पर होगी धन की वर्षा 

आपको बता दें कि कर्मचारियों को बोनस तो मिलेगा ही साथ ही जुलाई का डीए भी उनकी सैलरी में जुड़ जाएगा. यानी अब आने वाली तनख्वाह में बोनस और डीए के अतिरिक्त पैसे भी मिलेंगे. गौरतलब है कि रेलवे कर्मचारियों को हाल में 11 फीसद बढ़े हुए डीए का लाभ मिला है. केंद्र सरकार ने लंबे समय से इंतजार कर रहे कर्मचारियों के डीए पर जनवरी 2020 से लगी रोक को हटा दिया है जिसके बाद 17 से बढ़कर डीए 28 फीसद हो चुका है. अब जुलाई 2021 का डीए तीन प्रतिशत मिलने की संभावना है. इसके साथ ही कुल डीए 31 फीसद हो जाएगा. 

ये भी पढ़ें- UIDAI का शानदार फीचर! बिना इंटरनेट सिर्फ एक SMS से मिलेंगी आधार से जुड़ी ये सेवाएं

कर्मचारियों में बंटेंगे करोड़ों रुपये 

धनबाद रेल मंडल झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश तक फैला है जिसमें लगभग 22222 कर्मचारी सेवारत हैं. त्योहार के पहले इन सभी कर्मचारियों को बोनस का लाभ मिलेगा. वहीं, अगर पिछले साल के तर्ज पर 17951 रुपये बोनस के तौर पर हर कर्मचारी को मिले तो लगभग 39 करोड़ 90 लाख रुपये सिर्फ बोनस की रकम के रूप में बंटेंगे. इसके साथ ही डीए की रकम भी मिलेगी. डीए की राशि कर्मचारी और अधिकारी के वेतन पर आधारित होगी. यानी इस दुर्गा पूजा रेलवे कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है. 

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news