DA Hike Update: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स से जुड़े डीए हाइक का ऐलान सरकार की तरफ से सितंबर के आखिरी हफ्ते में किया जा सकता है. दरअसल, हरियाणा चुनाव अक्टूबर में होने के कारण सरकार इस पर जल्दी फैसला कर सकती है.
Trending Photos
7th Pay Commission News: अगर आप केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं या आपके परिवार में कोई केंद्रीय कर्मचारी है तो यह खबर आपके काम की है. पहले उम्मीद की जा रही थी कि केंद्रीय कर्मचारियों को 1 जुलाई से लागू होने वाला डीए हाइक सितंबर के पहले हफ्ते में मिलेगा. लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि डीए बढ़ोतरी को लेकर अभी इंतजार करना पड़ेगा. सूत्रों का दावा है कि सरकार हरियाणा विधानसभा चुनाव के नजदीक आने पर डीए बढ़ाने को लेकर ऐलान कर सकती है. सरकार को उम्मीद है कि उस समय डीए बढ़ाने से इसका फायदा मिल सकता है. हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाक की वोटिंग होनी है.
चुनाव के कारण यह थोड़ा जल्दी हो सकती है घोषणा
अगर पिछले कुछ सालों का डीए हाइक का इतिहास देखें तो डीए बढ़ाने का ऐलान हर साल दिवाली से एक हफ्ते या 15 दिन पहले किया जाता है. लेकिन इस बार चुनाव के कारण यह थोड़ा जल्दी हो सकता है. केंद्र की तरफ से सितंबर के आखिरी हफ्ते में कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए डीए हाइक का ऐलान किया जा सकता है. इस बार रिटायर्ड कर्मचारियों और पेंशनर्स को डीए और डीआर में 4% तक का हाइक देखने को मिल सकता है. अगर विधानसभा चुनाव अक्टूबर की शुरुआत में नहीं होते तो डीए का ऐलान अक्टूबर में हो सकती थी. आपको बता दें सरकार की तरफ से हर साल में दो बार डीए हाइक का ऐलान किया जाता है.
यह भी पढ़ें: 78 लाख पेंशनर के लिये खुशखबरी, केंद्रीय मंत्री का ऐलान; 1 जनवरी से मिलेगी यह सुविधा
आमतौर पर दिवाली के आसपास होता है डीए का ऐलान
आमतौर पर जुलाई के डीए का ऐलान दिवाली के पास और जनवरी के डीए की घोषणा मार्च महीने में होती है. अगर डीए को लेकर सितंबर के अंत तक ऐलान होता है तो कर्मचारी और पेंशनर अक्टूबर महीने की सैलरी / पेंशन में वृद्धि लागू होने की उम्मीद कर सकते हैं. इसका सीधा सा मतलब यह हुआ कि कर्मचारियों को तीन महीने यानी जुलाई से सितंबर तक का एरियर भी मिलेगा. इस बार डीए में इजाफा 3 से 4 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान है. महंगाई भत्ता संबंधित सरकारी विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई राहत के लिए दिया जाता है. डीए की कैलकुलेशन एआईसीपीआई (AICPI) इंडेक्ट के आधार र की जाती है.
यह भी पढ़ें: इंश्योरेंस प्रीमियम पर लगने वाले GST पर सरकार जल्द देगी राहत? लेकिन यह रहेगी शर्त!
कैसे होती है डीए की कैलकुलेशन
डीए हाइक से जुड़ी कैलकुलेशन पहले बेस ईयर 2001 के साथ उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (consumer price index) के आधार पर की जाती थी. बाद में सरकार ने सितंबर 2020 से डीए की कैलकुलेशन के लिए बेस ईयर 2016 के साथ नए कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स को बदल दिया. दिसंबर 2023 से जून 2024 तक सीपीआई-आईडब्ल्यू 138.8 से बढ़कर 141.4 हो गया है. इसमें 2.6 अंक की वृद्धि हुई है. इसके परिणामस्वरूप डीए हाइक का प्रतिशत 50.28% से बढ़कर 53.36% होने की संभावना है.
नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!