7th Pay Commission: सितंबर से 28% की जगह मिलेगा 31% DA! फिर बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी, यहां देखें कैलकुलेशन
Advertisement
trendingNow1989556

7th Pay Commission: सितंबर से 28% की जगह मिलेगा 31% DA! फिर बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी, यहां देखें कैलकुलेशन

7th Pay Commission Updates: 11 परसेंट बढ़ोतरी के बाद 28 परसेंट महंगाई भत्ता केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने लगा है, अब उनकी सैलरी में एक बार फिर उछाल आने वाला है. यहां जानिए कैलकुलेशन.

 

7th Pay Commission Latest News

नई दिल्ली: 7th Pay Commission: लंबे इंतजार के बाद, 1 जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) 28 परसेंट मिलना शुरू हो चुका है. केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ता को 17 परसेंट से बढ़ाकर 28 परसेंट कर दिया है. लेकिन 18 महीने का एरियर नहीं मिलने से केंद्रीय कर्मचारियों को थोड़ा झटका जरूर लगा है. वहीं, अब कर्मचारियों को फिर से खुशखबरी मिल सकती है. 

  1. केंद्रीय कर्मचारियों का फिर बढ़ने वाला है महंगाई भत्ता
  2. महंगाई भत्ता 3 परसेंट बढ़कर 31 परसेंट हो जाएगा
  3. सितंबर मिड में महंगाई भत्ता फिर बढ़ सकता है  

फिर से बढ़ेगा महंगाई भत्ता 

अब कर्मचारियों को एक बार फिर महंगाई भत्ता (DA) के बढ़ने का इंतजार है. जिसके बाद कुल महंगाई भत्ता 3 परसेंट और बढ़ जाएगा और ये 28 परसेंट की जगह 31 परसेंट हो जाएगा. लेकिन इसका ऐलान कब होगा इस पर अबतक तस्वीर साफ नहीं हुई है. मगर कर्मचारी यूनियन को की मांग है कि सरकार को जल्द ही 3 परसेंट मंहगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान करना चाहिए, ताकि कर्मचारियों को महंगाई से थोड़ी राहत मिल सके. AICPI इंडेक्स के आंकड़े आ चुके हैं. इंडेक्स 121.7 पर पहुंच गया है. ऐसे में जून 2021 के लिए महंगाई भत्ते में 3 परसेंट का इजाफा होना तय है. जून 2021 के इंडेक्‍स में 1.1 अंक की बढ़ोतरी हुई है, जिससे यह 121.7 पर पहुंचा है.

ये भी पढ़ें- पीएम आवास योजना की किस्त हो चुकी है जारी, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

सितंबर में हो सकता है फैसला

अनुमान लगाया जा रहा है कि जून 2021 के महंगाई भत्ता (DA) का ऐलान सितंबर मध्य तक हो सकता है. वहीं, इसका भुगतान भी सितंबर की सैलरी के साथ हो सकता है. कर्मचारियों यूनियन का कहना है कि उन्हें डेढ़ साल का एरियर नहीं, लेकिन अगर सितंबर में जून के महंगाई भत्ते का ऐलान और भुगतान होता है तो सरकार को दो महीने जुलाई और अगस्त का एरियर भी देना चाहिए. सरकार ने डेढ़ साल का एरियर देने से इनकार कर दिया है. ऐसे में अगर जून 2021 का ऐलान होगा तो कर्मचारियों के लिए यह बड़ी राहत होगी.

31% हो जाएगा महंगाई भत्ता

आंकड़ों से साफ है कि महंगाई भत्ता 31.18 परसेंट होगा, लेकिन, DA का कैलकुलेशन राउंड फिगर में होता है. ऐसे में DA 31 परसेंट हो जाएगा. अब तक महंगाई भत्ता 28 परसेंट हो चुका है. जून 2021 में होने वाली DA की बढ़ोतरी को मिलाकर अब 31 फीसदी हो जाएगा. हालांकि, इसका ऐलान और भुगतान कब होगा यह साफ नहीं है. लेकिन, उम्मीद है कि सरकारी कर्मचारियों को सितंबर के मध्य तक अच्छी खबर मिल सकती है.

ये भी पढ़ें- Aadhaar Card: अब बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के डाउनलोड कर सकते हैं आधार, ये रहा आसान तरीका

31 परसेंट DA पर कैलकुलेशन 

अब अगर जून में 3 परसेंट महंगाई भत्ता बढ़ता है तो कुल DA 31 परसेंट हो जाएगा. 7th Pay Commission मैट्रिक्स के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों के लेवल-1 की सैलरी रेंज 18,000 रुपये से लेकर 56900 रुपये तक है. अब 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 66,960 रुपये होगा. लेकिन अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना इजाफा 30,240 रुपये होगा.

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                     18,000 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (31%)                       5580 रुपए/माह
3. अबतक महंगाई भत्ता (17%)                  3060 रुपए/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                       5580-3060 = 2520 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा                       2520X12= 30,240 रुपये

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news