ABB इंडिया का चौथी तिमाही में मुनाफा बढ़ा, आय में डबल डिजिट ग्रोथ
Advertisement
trendingNow1502992

ABB इंडिया का चौथी तिमाही में मुनाफा बढ़ा, आय में डबल डिजिट ग्रोथ

बोर्ड ने तिमाही नतीजों की फाइलिंग में 240 फीसदी के सालाना डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है.

ABB इंडिया का चौथी तिमाही में मुनाफा बढ़ा, आय में डबल डिजिट ग्रोथ

नई दिल्‍ली : ABB इंडिया ने चौथी तिमाही में शानदारी नतीजे पेश किए हैं. दिसंबर 2018 में खत्म हुई तिमाही में एबीबी इंडिया की आय में सालाना आधार पर 15 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. वहीं, सालाना आधार पर मुनाफा भी 4.2 करोड़ से बढ़कर 6.5 करोड़ रुपए हो गया है.

आय में 15 फीसदी का उछाल
कंपनी की आय में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. 2017 की चौथी तिमाही में कंपनी को 1709 करोड़ रुपए की आय हुई थी. वहीं, 2018 की चौथी तिमाही में कंपनी को 1966 करोड़ रुपए की आय दर्ज की गई है.

fallback

ऑर्डर में आई तेजी
कंपनी की चौथी तिमाही में ऑर्डर के लिहाज से भी शानदार रही. कंपनी के सालाना ऑर्डर में 16 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. इसमें खास तौर पर इंफ्रा और ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर में अच्छी तेजी देखने को मिली है.

एबिटा और मार्जिन में भी सुधार
कंपनी के एबिटा की बात करें तो चौथी तिमाही में एबिटा सालाना आधार पर 131 करोड़ से बढ़कर 180 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन में भी इजाफा देखने को मिला है. पिछले साल की चौथी तिमाही के 7.7 फीसदी के मुकाबले कंपनी का साल 2018 की चौथी तिमाही में एबिटा मार्जिन 9.1 फीसदी रहा.

Trending news