Sanghi Industries: डील के बाद गौतम अडानी ने कहा कि अडानी पोर्टफोलियो में देश के सबसे कुशल / सबसे कम लागत वाले क्लिंकर निर्माता (Sanghi Industries) को शामिल करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.
Trending Photos
Adani Group Mega Deal: जनवरी 2023 में हिंडनबर्ग रिपोर्ट सामने आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयर में भारी गिरावट दर्ज की गई थी. लेकिन धीरे-धीरे कंपनी के शेयर रफ्तार पकड़ते नजर आ रहे हैं. अब अडानी ग्रुप के अंबुजा सीमेंट ने 5,000 करोड़ रुपये की बड़ी डील फाइल की है. इस अधिग्रहण की जानकारी अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने ट्विटर के जरिये दी. डील के तहत अंबुजा सीमेंट ने 5,000 करोड़ रुपये के उपक्रम मूल्य पर सांघी इंडस्ट्रीज में बड़ी हिस्सेदारी का टेक ओवर करने की घोषणा की है. आपको बता दें सांघी इंडस्ट्रीज (Sanghi Industries) वेस्टर्न इंडिया की बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनी है.
56.74 प्रतिशत हिस्सेदारी का टेकओवर
डील के तुरंत बाद ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने ट्विटर के जरिये कहा कि अंबुजा सीमेंट 2028 तक अपनी सीमेंट क्षमता का दोगुना उत्पादन करने की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. अडानी पोर्टफोलियो में देश के सबसे कुशल / सबसे कम लागत वाले क्लिंकर निर्माता (Sanghi Industries) को शामिल करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.
अडानी ग्रुप की यूनिट अंबुजा सीमेंट की तरफ से सांघी इंडस्ट्रीज लि. (SIL) के मौजूदा प्रमोटर, रवि सांघी और परिवार से कंपनी की 56.74 प्रतिशत हिस्सेदारी को टेकओवर किया जाएगा.
अल्ट्राटेक के बाद अंबुजा दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी
कंपनी की तरफ से गुरुवार सुबह जारी बयान में कहा कि इस अधिग्रहण का वित्तपोषण पूरी तरह आंतरिक संसाधनों से किया जाएगा. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अडानी की कंपनियों पर वित्तीय अनियमितता के आरोपों के बाद यह ग्रुप की तरफ से किया गया पहला बड़ा सौदा है. इस सौदे से अंबुजा सीमेंट को अपनी क्षमता को बढ़ाकर 7.36 करोड़ टन सालाना करने में मदद मिलेगी. अल्ट्राटेक के बाद अंबुजा दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनी है. अडानी ग्रुप पिछले साल सितंबर में अंबुजा सीमेंट और उसकी सहयोगी एसीसी लिमिटेड में बड़ा शेयर लेकर सीमेंट सेक्टर में उतरा था.
कंपनी ने बयान में कहा कि एसआईएल (SIL) के अधिग्रहण से अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड (ACL) को बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी. इससे कंपनी की सीमेंट उत्पादन क्षमता 6.75 करोड़ टन से बढ़कर 7.36 करोड़ टन की हो जाएगी. गौतम अडानी ने कहा कि ग्रुप 2028 तक 14 करोड़ टन सालाना सीमेंट उत्पादन क्षमता को समय से पहले हासिल कर लेगा. अडानी ने कहा कि एसआईएल के पास एक अरब टन का चूना पत्थर (लाइमस्टोन) भंडार है. अंबुजा सीमेंट अगले 2 साल में सांघीपुरम की क्षमता को बढ़ाकर डेढ़ करोड़ टन सालाना करेगी. (इनपुट भाषा से भी)