तमिलनाडु में 4,536 करोड़ का सोलर पार्क बनाएगा अडाणी समूह
Advertisement
trendingNow1262682

तमिलनाडु में 4,536 करोड़ का सोलर पार्क बनाएगा अडाणी समूह

अडाणी समूह ने तमिलनाडु में 4,536 करोड़ रूपए के निवेश से एक सोलर पार्क स्थापित करने का प्रस्ताव किया है जो विश्व के सबसे बड़े सोलर पार्कों में शामिल हो सकता।

तमिलनाडु में 4,536 करोड़ का सोलर पार्क बनाएगा अडाणी समूह

चेन्नई : अडाणी समूह ने तमिलनाडु में 4,536 करोड़ रूपए के निवेश से एक सोलर पार्क स्थापित करने का प्रस्ताव किया है जो विश्व के सबसे बड़े सोलर पार्कों में शामिल हो सकता।

सरकारी कंपनी टैन्गेडको (तमिलनाडु जेनरेशन एवं वितरण निगम) और अडाणी समूह ने आज मुख्यमंत्री जे. जयललिता की मौजूदगी में समझौते पर हस्ताक्षर किया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘अडाणी समूह ने 4,536 करोड़ रूपए की लागत से तमिलनाडु के रामनाथपुरम में 648 मेगावाट की क्षमता वाले पांच सौर बिजली संयंत्र स्थापित करने का प्रस्ताव किया है।’ 

इस संयंत्र से उत्पादित बिजली सरकार 7.01 रूपए प्रति यूनिट के मूल्य पर खरीदेगी।
अडाणी समूह के प्रबंध निदेशक राजेश अडाणी ने परियोजना के बारे में ब्योरा देते हुए कहा कि यह विश्व के सबसे बड़े सोलर पार्कों में से होगा और इसकी स्थापना रामनाथपुरम जिले के कामुधी में की जाएगी।

मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने कहा, ‘मुझे यहां आकर बेहद खुशी हो रही है, मुझे उम्मीद है कि परियोजना सफल होगी और आपकी तमिलनाडु के साथ भागीदारी बरकार रहेगा।’

Trending news