9 दिनों बाद पेट्रोल के दामों में फिर बढ़ोतरी, डीजल की कीमतें भी छू रही आसमान
Advertisement
trendingNow1615573

9 दिनों बाद पेट्रोल के दामों में फिर बढ़ोतरी, डीजल की कीमतें भी छू रही आसमान

देश की राजधानी दिल्ली में डीजल का दाम फिर से 67 रुपये प्रति लीटर के ऊपर चला गया है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: पेट्रोल (Petrol) और डीजल के दाम में गुरुवार को फिर वृद्धि दर्ज की गई. देशभर में नौ दिन बाद पेट्रोल के दाम में इजाफा हुआ है जबकि डीजल (Diesel) की कीमत में एक दिन के विराम के बाद फिर वृद्धि दर्ज की गई है. तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में पांच पैसे जबकि चेन्नई में छह पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की.

वहीं, डीजल का दाम फिर दिल्ली और कोलकाता (Kolkata) में 10 पैसे जबकि मुंबई (Mumbai) और चेन्नई (Chennai) में 11 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया. देश की राजधानी दिल्ली में डीजल का दाम फिर से 67 रुपये प्रति लीटर के ऊपर चला गया है.

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली (Delhi), कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 74.68 रुपये, 77.34 रुपये, 80.34 रुपये और 77.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है. चारों महानगरों में डीजल की कीमत बढ़कर क्रमश: 67.09 रुपये, 69.50 रुपये, 70.39 रुपये और 70.93 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

ये भी देखें:- 

(इनपुट: एजेंसी आईएएनएस) 

Trending news