RBI Imposes Penalty: HDFC के बाद RBI ने इस बड़े बैंक पर ठोका सवा दो करोड़ का जुर्माना, आपका खाता तो नहीं?
topStories1hindi1619426

RBI Imposes Penalty: HDFC के बाद RBI ने इस बड़े बैंक पर ठोका सवा दो करोड़ का जुर्माना, आपका खाता तो नहीं?

RBI Penalty: आरबीआई (RBI) ने कर्ज वसूली एजेंट से संबंधित नियमों का पालन नहीं करने को लेकर आरबीएल बैंक ल‍िम‍िटेड (RBL Bank Ltd.) पर 2.27 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.

RBI Imposes Penalty: HDFC के बाद RBI ने इस बड़े बैंक पर ठोका सवा दो करोड़ का जुर्माना, आपका खाता तो नहीं?

RBL Bank Limited: र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) ने प‍िछले द‍िनों न‍ियमों का पालन नहीं करने पर एचडीएफसी ल‍िम‍िटेड (HDFC Ltd.) पर जुर्माना लगाया था. इसके बाद अब केंद्रीय बैंक ने एक और द‍िग्‍गज बैंक पर सवा दो करोड़ रुपये की पेनाल्‍टी लगाई है. आरबीआई (RBI) ने कर्ज वसूली एजेंट से संबंधित नियमों का पालन नहीं करने को लेकर आरबीएल बैंक ल‍िम‍िटेड (RBL Bank Ltd.) पर 2.27 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.


लाइव टीवी

Trending news