Kirloskar Group: विक्रम की डेथ के बाद मानसी संभालेंगी 500 करोड़ का कारोबार, जानें कौन हैं ये शख्सियत?
Advertisement
trendingNow11468407

Kirloskar Group: विक्रम की डेथ के बाद मानसी संभालेंगी 500 करोड़ का कारोबार, जानें कौन हैं ये शख्सियत?

Vikram Kirloskar: विक्रम किर्लोस्कर (Vikram Kirloskar) की मौत के बाद में उनकी बेटी पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई है. मानसी विक्रम की एकलौती बेटी हैं तो माना जा रहा है कि विक्रम के न रहने पर मानसी ही परिवार की उत्तराधिकारी होने का रोल निभाएंगी.

Kirloskar Group: विक्रम की डेथ के बाद मानसी संभालेंगी 500 करोड़ का कारोबार, जानें कौन हैं ये शख्सियत?

Kirloskar Group News: विक्रम किर्लोस्कर (Vikram Kirloskar) की मौत के बाद में उनकी बेटी पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई है. मानसी विक्रम की एकलौती बेटी हैं तो माना जा रहा है कि विक्रम के न रहने पर मानसी ही परिवार की उत्तराधिकारी होने का रोल निभाएंगी. मानसी की उम्र अभी 32 साल की है और वह पहले से ही अपने बिजनेस के साथ जुड़ी हुई हैं. 

2019 में हुई थी मानसी की शादी
मानसी बिजनेस की जिम्मेदारियों को काफी समय से संभाल रही हैं. मानसी अपने पापा की कंपनी की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ हैं. अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद से ही वह अपने पिता के कारोबार में हाथ बंटा रही हैं. साल 2019 में मानसी की शादी हुई थी. मानसी की शादी रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा के साथ में हुई है. 

नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगी कंपनी को
मानसी किर्लोस्कर सिस्टम लिमिटेड (Kirloskar Systems Ltd) को आगे लेकर जाने का काम कर रही हैं. उन्होंने कहा है कि उनको भले ही सब कुछ बना बनाया मिला हो, लेकिन वह अगर इस पर ध्यान नहीं देंगी तो रातोंरात में इसे खो सकती हैं. मानसी कंपनी को अपने दम पर नई ऊंचाइयों पर लेकर जाना चाहती हैं.

कहां से पूरी की मानसी ने अपनी पढ़ाई?
मानसी ने अपने करियर की शुरुआत में नई बुलंदियों को छुआ है. इसके साथ ही साल 2019 में मानसी को उभरती हुई बिजनेस लीडर के रूप में सलेक्ट किया गया था. अगर मानसी की पढ़ाई-लिखाई की बात की जाए तो उन्होंने  अमेरिका के रोड आइलैंड स्कूल ऑफ डिजाइन से अपनी ग्रेजुएश पूरी की है. इसके बाद में उन्होंने टोयोटा किर्लोस्कर मोटर में 3 साल की ट्रेनिंग ली थी. ट्रेनिंग लेने के बाद में उन्होंने बिजनेस में नए तरह के मैनेजमेंट लेवल को जोड़ा. 

ट्रेनिंग के बाद अपने पिता के साथ करने लगीं बिजनेस
अपनी 3 साल की ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद में मानसी अपने पिता के साथ ही उनके बिजनेस को आगे बढ़ाने में लग गई. इसके बाद में दोनों ने मिलकर टोयोटा मटीरियल हैंडलिंग प्राइवेट लिमिटेड को लॉन्च किया था और कई तरह के प्रोजेक्ट्स को पूरा करने का काम किया. 

पेंटिंग और तैराकी का भी है मानसी को शौक
मानसी को इन सबके अलावा पेंटिंग का भी काफी शौक है. 13 साल की उम्र से ही वह पेंटिंग कर रही हैं और उन्होंने प्रदर्शनी भी लगाई हैं. जब वह 13 साल की थी तब उन्होंने पहली बार प्रदर्शनी लगाई थी. इसके अलावा तैराकी करना भी उन्हें काफी ज्यादा पसंद है. 

किर्लोस्कर ग्रुप के पास हैं कई कंपनियां
किर्लोस्कर ग्रुप की बात की जाए तो उनके पास कई कंपनियां हैं. इनमें से कई कंपनियों के स्टॉक्स मार्केट में भी लिस्ट हैं. किर्लोस्कर ब्रदर्स (KBL),किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (KIL),किर्लोस्कर फेरम इंडस्ट्रीज लिमिटेड(KFIL), किर्लोस्कर ऑयल इंजन लिमिटेड (KOIL), किर्लोस्कर न्यूमेटिक कंपनी लिमिटेड (KPCL), किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक लिमिटेड (KECL), एनवायर इलेक्ट्रोडाइन लिमिटेड और जीजी दांडेकर मशीन वर्क्स लिमिटेड हैं. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news