Senior Citizens को Air India ने दिया बड़ा गिफ्ट, 50% किराये में करें सफर
Advertisement
trendingNow1808178

Senior Citizens को Air India ने दिया बड़ा गिफ्ट, 50% किराये में करें सफर

मोदी सरकार ने हवाई यात्रा करने वाले बुजुर्ग यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है. देश में 60 साल से ऊपर के किसी भी व्यक्ति को अब एयर इंडिया की टिकट आधे दाम में मिलेगी.

फाइल फोटो

नई दिल्लीः देश के वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी हवाई कंपनी एयर इंडिया (Air India) ने नए साल से पहले एक बड़ा गिफ्ट दे दिया है. 60 साल से ऊपर वाले यात्री अब बेहद कम किराये में एयर इंडिया से सफर कर पाएंगे. कंपनी ने अपनी इस स्कीम के बारे में अपनी वेबसाइट पर पूरी जानकारी दी है. 

यह है स्कीम

  • इस स्कीम के तहत कोई भी वरिष्ठ नागरिक जो 60 साल से ज्यादा उम्र के हो चुके हो. 
  • इकोनॉमी केबिन में चुनी हुई बुकिंग श्रेणी के मूल किराये का 50%
  • भारत में किसी भी सेक्टर की यात्रा के लिए
  • टिकट जारी करने की तिथि से 1 वर्ष तक लागू.
  • सात दिन पहले टिकट बुक करने पर मान्य. 

यह भी पढ़ेंः कोहरे ने बिगाड़ी ट्रेनों की चाल, Cancel हुईं 34 गाड़ियां, 26 की घटा दी रेलवे ने Frequency

 

fallback

बच्चों को नहीं मिलेगी छूट
हालांकि बच्चों को किराये में किसी तरह की कोई छूट नहीं मिलेगी. वरिष्ठ नागरिकों को बोर्डिंग पास लेते वक्त अपनी आयु को बताने वाला एक पहचान पत्र साथ में जरूर रखना होगा. अगर पहचान पत्र बोर्डिंग पास या चेक-इन करते वक्त नहीं दिया जाता है तो पूरा किराया जब्त कर लिया जाएगा और पैसा भी रिफंड नहीं होगा. 

ये भी देखें---

Trending news