एयर इंडिया ने महिला पायलट की शिकायत पर उच्च स्तरीय जांच शुरू की
Advertisement
trendingNow1526867

एयर इंडिया ने महिला पायलट की शिकायत पर उच्च स्तरीय जांच शुरू की

एयर इंडिया (Air India) ने बुधवार को कहा कि उसने अपनी एक महिला पायलट की ओर से एक कमांडर के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप की उच्च स्तरीय जांच बैठा दी है.

एयर इंडिया ने महिला पायलट की शिकायत पर उच्च स्तरीय जांच शुरू की

नई दिल्ली : एयर इंडिया (Air India) ने बुधवार को कहा कि उसने अपनी एक महिला पायलट की ओर से एक कमांडर के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप की उच्च स्तरीय जांच बैठा दी है. पायलट की ओर से दायर की गई शिकायत के मुताबिक, कथित घटना पांच मई को हैदराबाद में हुई जहां कमांडर उन्हें प्रशिक्षण दे रहा था. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया, 'जैसे ही मामला हमारे संज्ञान में आया, हमने तत्काल उच्च स्तरीय जांच बैठा दी.'

पायलट ने प्रशिक्षक पर आरोप लगाया
पायलट ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि प्रशिक्षक ने उनसे कहा कि 5 मई को सत्र के बाद दोनों को साथ में रात का खाना खाना चाहिए. शिकायतकर्ता ने कहा, 'हम रात करीब 8 बजे एक रेस्तरां गए जहां मेरा बुरा वक्त शुरू हुआ... उन्होंने मुझे यह बताना शुरू किया कि वह अपने विवाहित जीवन में कितने उदास और दुखी हैं.'

अश्लील बातचीत करने का आरोप
पायलट ने आरोप लगाया कि इसके बाद प्रशिक्षक ने उनसे अश्लील बातचीत की और भद्दे सवाल पूछे. 'परेशान होकर मैंने उन्हें रोकना चाहा और कैब बुलाई. लेकिन कैब के आते तक उस माहौल में समय काटना असंभव था.' महिला ने कहा कि और किसी को इस हालात से न गुजरना पड़े, यह सोच कर उसने एयरलाइन में शिकायत करने का फैसला किया.

Trending news