Air India से करें दुबई की यात्रा, लेकिन इस नए नियम का रखना होगा ध्यान
Advertisement
trendingNow1759991

Air India से करें दुबई की यात्रा, लेकिन इस नए नियम का रखना होगा ध्यान

अगर आप एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की फ्लाइट से UAE से इंडिया का सफर कर रहे हैं तो आपके लिए COVID-19 RT-PCR Test जरूरी है. ये टेस्ट रिपोर्ट आपको एयरपोर्ट पर क्वरंटीन होने से भी बचा सकती है. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: अगर आप इस महीने दुबई की यात्रा करना चाहते हैं तो एयर इंडिया (Air India) से फ्लाइट बुक करा सकते हैं. सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया ने इस महीने दिल्ली से दुबई के बीच फ्लाइट्स चलाने की घोषणा की है. लेकिन साथ ही दुबई में प्रवेश से पहले एक खास नियम का पालन करना होगा. वरना आपको दुबई एयरपोर्ट से ही वापस भारत भेजा जा सकता है.

  1. दुबई के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट होगी शुरू
  2. दिल्ली से दुबई के बीच चलेंगी फ्लाइट्स
  3. एक खास नियम का करना होगा पालन

हमारे सहयोगी वेबसाइट zeebiz.com के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दुबई के लिए फ्लाइट चलाने का ऐलान किया है. ये फ्लाइट दिल्ली से दुबई के लिए चलाई जाएगी. वापसी में ये फ्लाइट दुबई से वाराणसी होते हुए दिल्ली आएगी. इस फ्लाइट को 8 और 22 अक्टूबर को चलाया जाएगा. एयर इंडिया एक्सप्रेस की इस फ्लाइट के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है. इस फ्लाइट के लिए टिकटों की बुकिंग एयर इंडिया की वेबसाइट, कॉल सेंटर, सिटी ऑफिस या किसी आधिकारिक एजेंट के जरिए कराई जा सकती है.

इस खास नियम का रखें ध्यान
कोरोना महामारी के बीच अब किसी भी देश में प्रवेश से पहले कोरोना नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य है. इस बीच दुबई के स्वास्थ्य प्राधिकरण ने भारत से आने वाले यात्रियों के लिए कुछ लैब्स के नाम जारी किए हैं. यात्रियों को कहा गया है कि इन लैब्स से जारी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट्स को स्वीकार नहीं किया जाएगा.

इन लैब्स की रिपोर्ट को दुबई में स्वीकार नहीं किया जाएगा
Suryam lab in Jaipur
Microhealth lab in the cities of Kerala
Dr P.Bhasin Pathlabs p LTD in Delhi
Noble Diagnostic Center in Delhi

ये भी पढ़ें: फेस्टिव सीजन में कस्‍टमर को मिलेगा लोकल फ्लेवर, Amazon ने किया बड़ा ऐलान

अगर आप एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट से UAE से इंडिया का सफर कर रहे हैं तो आपके लिए COVID-19 RT-PCR Test जरूरी है. ये टेस्ट रिपोर्ट आपको एयरपोर्ट पर क्वरंटीन होने से भी बचा सकती है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान रखते हुए Air India Express ने NMC Healthcare से समझौता किया है. ये कंपनी यूएई के कई शहरों में COVID-19 RT-PCR Test की सुविधा देती है. 

 

Trending news