बजट के बीच हवाई यात्रियों को तगड़ा झटका! ATF की कीमत में हुई बंपर बढ़ोतरी
Advertisement
trendingNow11085632

बजट के बीच हवाई यात्रियों को तगड़ा झटका! ATF की कीमत में हुई बंपर बढ़ोतरी

अब हवाई जहाज से सफर करना महंगा हो सकता है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच महीने के पहले ही दिन एटीएफ के दाम बढ़ाए गए हैं. आइए जानते हैं कि इस बार एटीएफ की कीमत में कितनी बढ़ोतरी हुई है. 

Air travel Update

नई दिल्ली: Air travel Update: बजट पेश होने से पहले ही हवाई यात्रियों को बड़ा झटका लगा है. अब हवाई जहाज से सफर करना और महंगा हो सकता है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच महीने के पहले दिन ही एटीएफ के दाम बढ़ाए गए हैं. विमान ईंधन यानी एटीएफ (Aviation Turbine Fuel) 8.5 फीसदी महंगा हो गया है. ATF के दाम में 6743/kl रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी हुई है. 

  1. महंगा हो सकता है हवाई सफर
  2. महीने के पहले दिन ATF की कीमत में हुई बढ़ोतरी
  3. महीने में 2 बार होता है कीमतों में संशोधन

सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली में एटीएफ की कीमतें 79,294.91 रुपये प्रति किलोलीटर से बढ़ कर 86308.16 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गई हैं. आपको बता दें कि जनवरी महीने में भी दो बार एटीएफ की कीमत में बढ़ोतरी हुई थी. 

ये भी पढ़ें- पीएफ खाताधारकों के लिए जरूरी खबर! EPFO ने जारी किया अलर्ट, जान लीजिए वरना होगा बड़ा नुकसान

ATF कीमतों में बंपर बढ़ोतरी

गौरतलब है कि इससे पहले जनवरी में दो बार एटीएफ कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. एक जनवरी को विमान ईंधन के दाम 2,039.63 रुपये प्रति किलोलीटर या 2.75  फीसदी बढ़ाए गए थे और उस समय यह 76,062.04 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गया. हालांकि, उससे पहले दिसंबर में एटीएफ कीमतों में दो बार कटौती की गई थी.

आपको बता दें कि नवंबर के मध्य में जेट ईंधन की कीमत 80,835.04 रुपये प्रति किलोलीटर की ऊंचाई पर थी. वहीं, 15 दिसंबर को एटीएफ कीमतों में 6,812.25 रुपये प्रति किलोलीटर या 8.4 फीसदी की कटौती की गई थी. लेकिन, एक बार फिर एटीएफ की कीमत में इजाफा हुआ है. 

महीने में 2 बार होता है कीमतों में संशोधन

गौरतलब है कि एक महीने में दो बार जेट ईंधन की कीमतों में 1 और 16 तारीख को संशोधन किया जाता है. वैसे, इस दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट कच्चे तेल के दाम में काफी उतार-चढ़ाव रहा है. ब्रेंट कच्चा तेल 5 नवंबर, 2021 को 82.74 डॉलर प्रति बैरल पर था. वहीं, अगर एक दिसंबर की बात करें तो यह घटकर 68.87 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. 

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news