कोरोना महामारी (Coronavirus) के मामलों में कमी आने के बाद सरकार ने एयरलाइंस कंपनियों के लिए रियायतों की घोषणा की है. वे अब अपनी मर्जी से महीने में 15 दिन तक किराया तय कर सकेंगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Coronavirus) के मामलों में कमी आने के बाद सरकार ने एयरलाइंस कंपनियों के लिए रियायतों की घोषणा की है. अब एयरलाइंस कंपनियां महीने में 15 दिन तक अपनी सुविधा के अनुसार किराया (Airlines Fare) तय कर सकेंगी.
बता दें कि पिछले साल देश में कोरोना महामारी (Coronavirus) की दस्तक होने के बाद सरकार ने विमान सेवाओं के परिचालन पर रोक लगा दी थी. बाद में हालात ठीक होने पर सरकार ने विमान सेवाएं शुरू की तो मनमाने किराया चार्ज करने की शिकायतें आने लगीं. जिसके बाद सरकार ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए प्रत्येक रूट पर अधिकतम और न्यूनतम किराये की दरें (Airlines Fare) तय कर दी थीं.
Ministry of Civil Aviation increases the passenger capacity from 72.5% to 85%. Fare band will be applicable only for 15 days, airlines are not required to stick to the fare band for the remaining 15 days of the month. pic.twitter.com/LRvU3kYGp6
— ANI (@ANI) September 18, 2021
अब सरकार ने फैसला किया है कि महीने में 15 दिन विमानन कंपनियां मांग और आपूर्ति के हिसाब से किराये की दरें तय कर सकेंगी. हालांकि बाकी बचे 15 दिनों में उन्हें सरकार की ओर से तय किराया दरों (Airlines Fare) को मानना होगा.
यह भी पढ़ें- स्वदेशी वैक्सीन Covaxin को जल्द मंजूरी दे सकता है WHO, एक्सपर्ट कमेटी लेगी फैसला
बताते चलें कि देश में कोरोना (Coronavirus) के हालात में फिलहाल सुधार है और महामारी के आंकड़े भी लगातार कम हो रहे हैं. हालांकि विदेशों में अब भी कई जगह नए-नए केस सामने आ रहे हैं. जिसके चलते विदेशी उड़ानों पर 30 सितंबर तक रोक लगी हुई है. भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई, केन्या समेत 28 देशों के साथ एयर बबल बनाकर वहां पर विदेशी उड़ानें चला रखी हैं.
LIVE TV