Pay to Contact: Airtel Payments ने शुरू की नई सुविधा, अब मोबाइल नंबर के जरिए करें पैसे ट्रांसफर
Advertisement
trendingNow1940177

Pay to Contact: Airtel Payments ने शुरू की नई सुविधा, अब मोबाइल नंबर के जरिए करें पैसे ट्रांसफर

एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank) ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए यूपीआई पेमेंट्स के लिए पे-टू-कॉन्टैक्ट (Pay to Contact) सर्विस को शुरू किया है.

Airtel Payments Bank Pay to Contacts

नई दिल्ली: देश तेजी से डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ रहा है. ऐसे में सबसे ज्यादा कहीं बदलाव देखा गया है तो वो है बैंकिंग सेक्टर. अब लोग ज्यादातर पेमेंट या तो कार्ड से करते हैं या फिर मोबाइल से. इससे पैसा ट्रांसफर भी जल्दी होता है और बैंक के चक्कर भी नहीं काटने पड़ते हैं. मोबाइल से अपने परिजन या दोस्तों को पैसे भेजने के लिए आपके पास उनकी यूपीआई आईडी होनी चाहिए.
लेकिन, मार्केट में कुछ यूपीआई ऐप हैं जिसके तहत बिना अकाउंट डिटेल्स के भी पैसे भेजे जा सकते हैं. इसी कड़ी में अब एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank) ने यूपीआई पेमेंट्स के लिए पे-टू-कॉन्टैक्ट (Pay to Contact) सर्विस को शुरू किया है.

  1. देश के कई यूपीआई ऐप्स पहले से ही पे-टू-कॉन्टैक्ट सुविधा दे रहे हैं 
  2. एयरटेल पेमेंट्स बैंक की यूपीआई पेमेंट्स 'पे-टू-कॉन्टैक्ट' सर्विस शुरू
  3. यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है जिससे पैसे ट्रांसफर किये जाते हैं 

एयरटेल पेमेंट्स बैंक की नई सुविधा 

एयरटेल पेमेंट्स बैंक की इस सर्विस के तहत अब कस्टमर्स मोबाइल फोन में मौजूद कॉन्टैक्ट लिस्ट में से किसी के भी नंबर पर पैसा भेज सकते हैं. कंपनी का कहना है कि इससे पेमेंट की प्रक्रिया के लिए यूपीआई आईडी या बैंक अकाउंट के डिटेल दर्ज करने की जरूरत नहीं होती है और समय की बचत होती है. साथ ही अब पैसे ट्रांसफर करना आसान भी हो गया है.

ये भी पढ़ें- रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! देश के इन 44 ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे यात्रा, देखें लिस्ट

Pay to Contact से ऐसे भेजें पैसे

एयरटेल पेमेंट्स बैंक से पैसे भेजने के लिए सबसे पहले कस्टमर्स को BHIM UPI सेक्शन पर जाकर Pay Money - To Contacts पर क्लिक करना होगा. फिर इसके बाद, रिसीवर के कांटेक्ट को सेलेक्ट करके आप आसानी से पैसे भेज सकेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले देश के कई यूपीआई ऐप्स इस पेमेंट मेथड की सुविधा दे रहे हैं.

VIDEO

ये भी पढ़ें- महंगे पेट्रोल की टेंशन खत्म! Maruti ला रही है बेस्ट सेलिंग Dzire की CNG Car, देगी शानदार माइलेज

यूपीआई पैसे ट्रांसफर का बढ़िया जरिया 

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई (Unified Payments Interface) एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो मोबाइल ऐप के माध्यम से बैंक अकाउंट में पैसे तुरंत ट्रांसफर कर सकता है. यूपीआई के जरिये आप  एक बैंक अकाउंट को कई यूपीआई ऐप से लिंक कर सकते हैं.और इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि कस्टमर्स कई बैंक अकाउंट को एक यूपीआई ऐप के जरिए चला सकते हैं.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news