Amazon में 'गजब' नौकरी का मौका, सिर्फ 4 घंटे के लिए मिलेंगे 70 हजार रुपये
Advertisement
trendingNow1785818

Amazon में 'गजब' नौकरी का मौका, सिर्फ 4 घंटे के लिए मिलेंगे 70 हजार रुपये

दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन में नौकरी का मौका पा सकते हैं. इस नौकरी में आपको केवल रोजाना 4 घंटे काम करना होगा. 

फाइल फोटो

नई दिल्लीः दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन में नौकरी का मौका पा सकते हैं. इस नौकरी में आपको केवल रोजाना 4 घंटे काम करना होगा. यह काम डिलीवरी बॉय का है. इस काम में भी उतनी ही मेहनत है, जितनी अन्य नौकरियों में है. हालांकि यहां पर कमाई काफी अच्छी होती है. अगर आप बेरोजगार हैं, तो फिर फुल टाइम या फिर पार्ट टाइम इस नौकरी को किया जा सकता है. फिलहाल कंपनी को करीब 20 हजार लोगों को जॉब पर रखेगी. 

  1. अमेजन में नौकरी का मौका 
  2. यहां पर कमाई काफी अच्छी
  3.  20 हजार लोगों को जॉब पर रखेगी

10-15 किलोमीटर की रेंज में होती है डिलिवरी
अमेजन के दिल्ली में लगभग 18 सेंटर हैं. ऐसे ही ज्यादातर शहरों में अमेजन के सेंटर हैं. सभी पैकेज को ग्राहक के पते पर पहुंचाया जाता है. अमेजॉन सेंटर से लगभग 10-15 किलोमीटर के एरिया में  पैकेज डिलीवर किया जाता है.

ऐसे करें अप्लाई
डिलिवरी ब्वॉय की नौकरी के लिए आप सीधे अमेजन की साइट https://logistics.amazon.in/applynow पर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा अमेजन के किसी भी सेंटर पर जाकर नौकरी के लिए आवेदन किया जा सकता है. ज्यादातर सेंटर्स में डिलिवरी ब्वॉय की जगह हमेशा खाली होती है. डिलीवरी बॉय को पूरा दिन काम नहीं करना होता. डिलिवरी ब्वॉय के हिस्से में वो ही पैकेज आते हैं जो उसके एरिया के होते हैं. डिलीवरी ब्वॉयज का कहना है कि वे एक दिन में लगभग 4 घंटे में 100-150 पैकेज डिलीवर कर देते हैं.

डिलीवरी ब्वॉय को हर महीने नियमित सैलरी मिलती है. अमेजन में डिलीवरी ब्वॉयज को 12 से 15 हजार रुपये की फिक्स्ड सैलरी मिलती है. पेट्रोल का खर्च आपका होता है. लेकिन, एक प्रोडक्ट या पैकेज को डिलीवर करने पर 15 से 20 रुपये मिलते हैं. डिलीवरी सर्विस देने वाली कंपनी के मुताबिक, अगर कोई महीने भर काम करता है और रोज 100 पैकेज डिलीवर करता है तो आराम से 60000-70000 रुपये महीना कमा सकता है.

अगर आपके पास अपना स्कूटर और बाइक है तो आपको चुनिंदा प्रोडक्ट्स की डिलिवरी के लिए खुद के वाहन का ही इस्तेमाल करना होगा. अगर बड़े प्रोडक्ट्स डिलिवर करने हैं तो कंपनी कुछ शर्तों पर आपको बडे़ वाहन भी मुहैया कराती है. 

यह भी पढ़ेंः Dhanteras: Gold की बिक्री ने तोड़ा रिकॉर्ड, इस साल 20 हजार रुपये करोड़ की शॉपिंग

ये भी देखें---

Trending news