एक लाख लोगों को रोजगार देगी Amazon, इन पदों पर की जाएगी नियुक्ति
Advertisement
trendingNow1747552

एक लाख लोगों को रोजगार देगी Amazon, इन पदों पर की जाएगी नियुक्ति

ऑनलाइन ऑडरों में तेजी के बीच ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने 1,00,000 नए लोगों की नियुक्ति करने की घोषणा की है.

फाइल फोटो

न्यूयॉर्कः ऑनलाइन ऑडरों में तेजी के बीच ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने 1,00,000 नए लोगों की नियुक्ति करने की घोषणा की है. कंपनी ने कहा कि नई नियुक्तियां अस्थाई और स्थाई दोनों तरह के पदों पर की जाएगी. ये नए कर्मचारी ऑर्डर की पैंकिंग, डिलीवरी या उन्हें छांटने का काम करेंगे. कंपनी ने स्पष्ट किया है कि ये नियुक्तियां छुट्टियों में की जाने वाली भर्तियों की तरह नहीं होंगी.

सिएटल की ऑनलाइन कंपनी का कारोबार काफी तेजी से बढ़ रहा है. अप्रैल और जून के दौरान कंपनी ने रिकॉर्ड मुनाफा और आय दर्ज की है. कारोनो वायरस महामारी के दौरान लोग किराना और अन्य सामान ऑनलाइन खरीदना पसंद कर रहे हैं.

ऑर्डरों को पूरा करने के लिए कंपनी पहले ही इस साल 1,75,000 लोगों की नियुक्ति करने वाली थी. पिछले सप्ताह कंपनी ने कहा था कि उसके पास 33,000 कॉरपोरेट और प्रौद्योगिक नौकरियां हैं, जिन पर उसे नियुक्तियां करनी हैं. कंपनी ने कहा है कि अब उसे अपने 100 नए भंडारगृहों, पैकेज छंटाई केंद्रों और अन्य स्थानों पर नए लोगों की जरूरत है.

यह भी पढ़ेंः आ गई Hyundai की सबसे धांसू SUV, आज है Tucson का वर्ल्ड प्रीमियर

ये भी देखें-

Trending news