रिलायंस जियो अब अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक ओर नया ऑफर देने जा रही है. बताया जा रहा है कि इस नए 'धमाका ऑफर' का लाभ जल्द ही ग्राहकों को मिलेगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी खबरे वायरल हो रही थी जिसमें बताया जा रहा था कि रिलायंस जियो के नए 'धमाका ऑफर' का लाभ जल्द ही ग्राहकों को मिलेगा. इस खबर का कंपनी ने खंडन कर इसे फेक बताया है. बता दें कि इससे पहले ईशा अंबानी के नाम से बने एक ट्विटर अकाउंट से ट्विट कर जानकारी दी गई थी जिसमें बताया था कि, कंपनी 500 रुपये में 100 जीबी डेटा देगी. यह ऑफर इस साल दिवाली के मौके पर लॉन्च किया जाएगा. कंपनी होम ब्रॉडबैंड सर्विस JioFiber लॉन्च करने जा रही है, जिसमें ग्राहकों को 500 रुपए में 100 जीबी डेटा मिलेगा. कंपनी ने इन सभी खबरों को झूठा बताते हुुए ईशा अंबानी के इस ट्विटर अकाउंट को फर्जी बताया है.
कंपनी की बोर्ड डॉयरेक्टर और मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के नाम से बनाया गया ट्विटर अकाउंट फर्जी बताया जा रहा है. गौरतलब है कि दिसंबर 2015 में एशिया के अगामी टॉप 12 बिजनेसमैन की सूची में शामिल होने वालीं ईशा अंबानी अपने भाई आकाश अंबानी और ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान रिलायंस जियो की लॉन्चिंग के दौरान भी शामिल रही थीं.
Reliance Jio Fiber to offer 100GB data for Rs 500 in 100 cities by Diwali and speed 1Gbps. #jiofiber pic.twitter.com/UQKmcNkSY6
— Isha Ambani (@TheIshaAmbani) August 9, 2017
गौरतलब है कि इससे पहले इकॉनमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि दिवाली के आसपास रिलायंस जियो की होम ब्रॉडबैंड सर्विस की लॉन्चिंग की जा सकती है. रिलायंस जियो इंफोकॉम की तरह जियोफाइबर की लॉन्चिंग के बाद भी बाजार में प्राइज वॉर छिड़ सकता है.