Valentine Week में वूमन डेटिंग ऐप Bumble की बंपर लिस्टिंग, कंपनी की हैसियत 1 लाख करोड़ के पार
Advertisement
trendingNow1847730

Valentine Week में वूमन डेटिंग ऐप Bumble की बंपर लिस्टिंग, कंपनी की हैसियत 1 लाख करोड़ के पार

अमेरिका की वूमन डेटिंग ऐप बंबल (Bumble) को वेलेंटाइन वीक (valentine week) में शानदार सफलता हासिल हुई है. कंपनी के शेयरों में 64 फीसदी का उछाल देखने को मिला है और कंपनी की कुल हैसियत 1 लाख करोड़ के पार चली गई है.

वेलेंटाइन वीक में बंबल का बंपर मुनाफा

अमेरिका: पूरी दुनिया में कोरोना काल में कंपनियों की माली हालत काफी खराब हो गई थी लेकिन अब वेलेंटाइन वीक में उनके अच्छे दिन लौट आए हैं. अमेरिका की वूमन डेटिंग ऐप बंबल (Bumble) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. कंपनी के शेयरों में कुल 64 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

  1. वेलेंटाइन वीक में बंबल का बोलबाला
  2. आर्थिक हैसियत 1 लाख करोड़ के पार
  3. 2014 में की गई थी बंबल की शुरुआत

बंबल का शानदार प्रदर्शन

वूमन डेटिंग ऐप बंबल के शेयर की वैलेंटाइन वीक में शानदार ओपनिंग हुई है. अमेरिकी शेयर बाजार में बंबल के IPO को निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया है. अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज नैस्डेक (NASDAQ) में बंबल के शेयरों की लिस्टिंग 76.78% प्रीमियम पर 76 डॉलर प्रति शेयर पर हुई है.  इसका इश्यू प्राइस 43 डॉलर प्रति शेयर था.  इंट्रा-डे में यह 79.60 डॉलर प्रति शेयर पर पहुंचा हालांकि आखिर में यह करीब 64 फीसदी तेजी के साथ 70.31 डॉलर प्रति शेयर पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें: क्या Jammu-Kashmir को फिर मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा? Amit Shah ने लोक सभा में दिया जवाब

14 अरब डॉलर की कंपनी हो गई बंबल

बंबल की शुरुआत व्हिटनी वॉल्फ हर्ड (Whitney Wolfe Herd) ने 2014 में की थी. व्हिटनी बंबल के कॉम्पिटीटर ऐप टिंडर (Tinder) की को-फाउंडर भी थीं. उन्होंने टिंडर के फाउंडर्स पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाकर कंपनी छोड़ दी थी. 2019 की शुरुआत में अमेरिकी इन्वेस्टमेंट फर्म ब्लैकस्टोन ने 3 अरब डॉलर में बंबल में मेजोरिटी हिस्सेदारी खरीदी थी लेकिन तब भी व्हिटनी हर्ड बंबल की CEO बनी रहीं. बंबल ने कारोबार बढ़ाने के मकसद से 2.15 अरब डॉलर जुटाने के लिए IPO जारी किया था. इस IPO की सफल लॉन्चिंग के बाद बंबल की वैल्यूएशन 14 अरब डॉलर यानी करीब 1 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गई है. दुनिया भर में बंबल के 4 करोड़ से ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर हैं. भारत में 1 करोड़ से ज्यादा लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं. 

जनवरी से सितंबर 2020 के आंकड़े

जनवरी 2020 से सितंबर 2020 के दौरान बंबल का कुल रेवेन्यू 37.6 करोड़ डॉलर रहा था. इस दौरान कंपनी को 8.4 करोड़ डॉलर का नेट लॉस भी हुआ था. 2020 की तीसरी तिमाही में बंबल के 4.2 करोड़ मंथली एक्टिव यूजर्स में से 25 लाख पेइंग एक्टिव यूजर थे. कंपनी को हर पेइंग यूजर से 26.84 डॉलर का रेवेन्यू मिलता है. बंबल का कारोबार दिनों-दिन कामयाबी हासिल कर रहा है.

प्रियंका चोपड़ा हैं बंबल की ब्रांड एंबेसडर

अमेरिका समेत पूरी दुनिया में बंबल ऐप महिलाओं के बीच काफी पॉपुलर है. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और अमेरिका की दिग्गज टेनिस प्लेयर सेरेना विलियम्स बंबल की ब्रांड एंबेसडर हैं. बंबल की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि दुनिया के करीब 150 देशों में इसके यूजर हैं.

LIVE TV:
 

 

 

Trending news