शादी से पहले अनंत अंबानी का नया अवतार, 'वनतारा' की शुरुआत, कहा- ये बिजनेस नहीं सेवा है
Advertisement
trendingNow12129546

शादी से पहले अनंत अंबानी का नया अवतार, 'वनतारा' की शुरुआत, कहा- ये बिजनेस नहीं सेवा है

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) लिमिटेड के मुखिया मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)  छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री वेडिंग  का फंक्शन चल रहा है. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant Ambani-Radhika Merchant pre-wedding) की शुरुआत हो चुकी है.

anant ambani

Anant Ambani Vantara: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) लिमिटेड के मुखिया मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)  छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री वेडिंग  का फंक्शन चल रहा है. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant Ambani-Radhika Merchant pre-wedding) की शुरुआत हो चुकी है. दुनियाभर से खास मेहमान इस फंक्शन में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. वहीं शादी से पहले  अनंत अंबानी (Anant Ambani) ने नई शुरुआत की है.   

वनतारा की शुरुआत

प्री वेंडिंग से पहले अनंत अंबानी अलग अवतार में नजर आए. अनंत ने दुनिया के सबसे बड़े रेस्क्यू सेंटर की शुरुआत की. उन्होंने जंगली जानवरों के लिए वनतारा की शुरुआत की. उन्होंने बताया कि कैसे वनतारा की शुरुआत हुई. अनंत ने इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि जानवरों की सेवा का भाव उन्होंने अपनी मां नीता अंबानी से सीखा है. नीता अंबानी ने जामनगर में 1000 एकड़ में जंगल खड़ा किया. 1995 में ही इसकी नींव रखी गई. करीब 8 करोड़ पेड़ लगाकर जंगल तैयार किया गया. रिलायंस फाउंडेशन की मदद से उन्होंने कोविड के दौरान वनतारा की शुरुआत की. साल 2020 में ग्रीन जूलॉजिकल रेस्क्यू सेंटर की शुरुआत की गई.  यहां 3000 से अदिक लोगों को रोजगार मिला है. वहीं जंगली जानवरों को जरूरी इलाज मिल सकेगा.  उन्होंने बताया कि ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है.बेजुबान जानवरों की सेवा करने की प्रेरणा उन्हें अपनी मां से मिली. लोगों की भलाई करने की सीख अनंत अंबानी को अपने पिता से मिली, उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने दादा धीरूभाई के सपने को पूरा किया है. मेरे दादा धीरूभाई हमेशा लोगों की भलाई के बारे में सोचते थे. पिता ने उसी विजन को आगे बढ़ायाय 

वनतारा में क्या होगा खास 

जूलॉजिकल रेस्क्यू सेंटर एंड रिहैबिलिटेशनसेंटर को रिलायंस ने सिर्फ सेवा के लिए शुरू किया है. अनंत अंबानी ने कहा कि ये बिजनेस के लिए बल्कि सेवा के लिए शुरू की गई है. वनतारा जूलॉजिकल रेस्क्यू सेंटर में 200 से ज्यादा हाथी हैं. अब तक कुल 20 हजार से 25 हजार जानवरों को रेस्क्यू किया है. वहां 100 से ज्यादा प्रजातियों के जानवर हैं. दुर्लभ प्रजातियां को बचाना ही वनतारा का हमारा मकसद है. जानवरों को बचाकर उन्हें दोबारा जंगलों में छोड़ दिया जाता है.  वनतारा में जानवरों के लिए सर्जरी सेंटर, MRI मशीनें और CT स्कैन से लेकर आईसीयू और  प्रोस्थेटिक्स की सुविधा है. 

Trending news