इंश्योरेंस ले रहे हैं तो इन 8 बातों का रखें ध्यान, नहीं तो होगा भारी नुकसान
LIC देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है. वह अपने ग्राहकों को सचेत करने के लिए समय-समय पर एडवाइजरी जारी करती है. ग्राहकों की जिम्मेदारी बनती है कि वे इसे पढ़ें और फ्रॉड का शिकार होने से बचें.
Trending Photos

नई दिल्ली: इंश्योरेंस हर किसी की जरूरत हो गई है. मेडिकल खर्च इतना बढ़ गया है कि हेल्थ इंश्योरेंस लेना जरूरी है. अगर आपके पास यह इंश्योरेंस नहीं है तो अस्पताल जाने की नौबत में सबकुछ बिक सकता है. इसका अलावा भी अपने और परिवार की आर्थिक सुरक्षा के लिए टर्म इंश्योरेंस लेते हैं. यह निवेश का भी अच्छा साधन है. सरकार की कोशिश रहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इंश्योरेंस खरीदें और भविष्य को सुरक्षित बनाएं. इसलिए, यहां निवेश करने पर इनकम टैक्स में छूट भी मिलती है. लेकिन, इसे बेचने वाले एजेंट गलत फायदा उठाते हैं और इंश्योरेंस लेने वालों को गलत और भ्रामक जानकारी देते हैं. इसलिए कोई भी इंश्योरेंस खरीदने से पहले सभी नियमों के बारे में अच्छी तरह जान लें.