Bajaj Electricals को हुआ जोरदार मुनाफा, चौथी तिमाही में इतना हुआ फायदा
Advertisement
trendingNow11707865

Bajaj Electricals को हुआ जोरदार मुनाफा, चौथी तिमाही में इतना हुआ फायदा

Bajaj Result: बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने बताया कि बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 34.08 प्रतिशत बढ़कर 51.85 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि एक साल पहले की इसी अवधि में उसका शुद्ध लाभ 38.67 करोड़ रुपये था. इसके साथ ही कंपनी ने अपने मुनाफे में शानदार बढ़ोतरी हासिल की है.

Bajaj Electricals को हुआ जोरदार मुनाफा, चौथी तिमाही में इतना हुआ फायदा

Bajaj Electricals Result: इन दिनों कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी कर रही हैं. इन नजीतों के तहत किसी कंपनी को मुनाफा हो रहा है तो किसी कंपनी को घाटा भी हो रहा है. इस बीच अब बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने अपने नतीजे जारी किए हैं. बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने चौथी तिमाही के आंकड़े सामने आए हैं और कंपनी ने शानदार मुनाफा दर्ज किया है. कंपनी का मुनाफा बढ़कर करीब 52 करोड़ रुपये हो गया है. इसके साथ ही कंपनी की इनकम में भी इजाफा देखने को मिला है.

बजाज इलेक्ट्रिकल्स
बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने बताया कि बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 34.08 प्रतिशत बढ़कर 51.85 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि एक साल पहले की इसी अवधि में उसका शुद्ध लाभ 38.67 करोड़ रुपये था. इसके साथ ही कंपनी ने अपने मुनाफे में शानदार बढ़ोतरी हासिल की है.

परिचालन आय 
वहीं बजाज इलेक्ट्रिकल्स की परिचालन आय में भी इजाफा देखने को मिला है. कंपनी ने बताया कि उसकी परिचालन आय बढ़कर 1,473.54 करोड़ रुपये हो गई. इससे पहले यह कम थी, कंपनी की मार्च 2022 तिमाही में 1,293.26 करोड़ रुपये थी. हालांकि वृद्धि के साथ इसमें भी इजाफा देखने को मिला है.

खर्चे में इजाफा
जैसे-जैसे कंपनी के मुनाफे में इजाफा देखने को मिला है वैसे ही कंपनी के खर्चे में भी इजाफा आया है. इसके साथ ही कंपनी के खर्चे में भी इजाफा देखने को मिला है. इस दौरान कंपनी का कुल व्यय 1,442.73 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,299.61 करोड़ रुपये था.

आय में भी बढ़ोतरी
वहीं कंपनी की आय में भी बढ़ोतरी हुई है. बजाज इलेक्ट्रिकल्स की कुल आय मार्च 2023 तिमाही में 12.3 प्रतिशत बढ़ी है. इस इनकम के बढ़ने के साथ ही यह 1522.11 करोड़ रुपये हो गई.

जरूर पढ़ें:                                                                  

सिर्फ रजिस्ट्री कराने से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये एक गलतफहमी अभी कर लें दूर NSE ने न‍िवेशकों को चेताया, यहां न‍िवेश करने वाले हो जाएंगे 'कंगाल'; आज ही न‍िकाल लें पैसा

Trending news