Bank Credit: बैंकों को लेकर इस बड़ी संस्था ने जताई ऐसी संभावना, कर्ज और लोगों की जेब पर पड़ेगा असर!
Advertisement
trendingNow11442826

Bank Credit: बैंकों को लेकर इस बड़ी संस्था ने जताई ऐसी संभावना, कर्ज और लोगों की जेब पर पड़ेगा असर!

Bank Loan: व्यापक आधार वाले आर्थिक पुनरुद्धार और अधिक मजबूत एवं साफ-सुथरे बही-खाते के दम पर ऋणदाताओं की ऋण वृद्धि चालू और अगले वित्त वर्ष में 15 प्रतिशत रहने की उम्मीद है. एक रिपोर्ट में यह संभावना जताई गई है.

मनी

Net Banking: अक्सर लोग अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए लोन का सहारा लेते हैं. वहीं लोन लेने के लिए लोग बैंकों का रुख करते हैं. पिछले काफी वक्त से देखने को मिला है कि लोन लेने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. अब ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आने वाले वक्त में भी लोन लेने वालों की संख्या में और बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं इसके साथ ही बैंक क्रेडिट में भी वृद्धि की उम्मीद जताई गई है.

ऋण वृद्धि

व्यापक आधार वाले आर्थिक पुनरुद्धार और अधिक मजबूत एवं साफ-सुथरे बही-खाते के दम पर ऋणदाताओं की ऋण वृद्धि चालू और अगले वित्त वर्ष में 15 प्रतिशत रहने की उम्मीद है. एक रिपोर्ट में यह संभावना जताई गई है. क्रिसिल की जारी रिपोर्ट में कहा गया कि चालू वित्त वर्ष में अब तक ऋण वृद्धि करीब 18 प्रतिशत रही है जो इसका एक दशक का उच्चस्तर है. मौजूदा वित्त वर्ष के अलावा अगले वित्त वर्ष में भी ऋण वृद्धि 15 प्रतिशत पर रहने की संभावना है.

कर्ज लेने के लिए कंपनियों की कतार

रिपोर्ट के मुताबिक, बड़े ऋणदाताओं के पास कर्ज लेने के लिए कंपनियों की कतार देखी गई है. पूंजीगत व्यय के अलावा कार्यशील पूंजी जुटाने के लिए भी कंपनियां बैंकों के पास कर्ज के लिए पहुंच रही हैं. इसकी वजह यह है कि अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन बेहतर रहने से उन्हें मांग बढ़ने की उम्मीद है.

कॉरपोरेट ऋण बिक्री में वृद्धि

दूसरी तिमाही में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की कॉरपोरेट ऋण बिक्री में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. इस दौरान निजी क्षेत्र के भी तमाम बैंकों के कॉरपोरेट ऋण आवंटन में तेजी देखी गई. क्रिसिल ने कहा कि उसका पूर्वानुमान चालू वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर सात प्रतिशत रहने की संभावना पर आधारित है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news