Trending Photos
नई दिल्ली: Bank Holidays in August 2021: अगस्त में बैंकों की लंबी छुट्टियां है. अभी हाल में छुट्टी हुई और बैंक लगातार 5 दिनों के लिए बंद रहें. अगस्त में बैंकों की लंबी छुट्टी का सिलसिला जारी है. एक बार फिर से बैंकों की 5 दिन की लंबी छुट्टी होने जा रही है. अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम बचा है तो 19 अगस्त से पहले निपटा लें, क्योंकि 19 अगस्त के बाद के बार फिर से बैंकों की लंबी छुट्टी होने वाली है. आइए चेक करते हैं बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट.
अगस्त महीने की शुरुआत ही बैंकों की छुट्टी के साथ हुई है. अगस्त में रविवार की छुट्टियां 1 अगस्त और 8 अगस्त के बाद 15 अगस्त, 22 अगस्त और 29 अगस्त को पड़ेंगी. इस महीने में रविवार की 5 छुट्टियां और शनिवार की 2 छुट्टियां मिलाकर 7 छुट्टियां तो सिर्फ रविवार और शनिवार की हो गईं.
ये भी पढ़ें- महंगाई का एक और झटका! 73.5 रुपए महंगी हुई रसोई गैस सिलेंडर, यहां चेक करें नई कीमत
ओणम की वजह से 20 अगस्त को बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे. 21 अगस्त को थिरुवोणम और 23 अगस्त को श्री नारायणा गुरु जयंती के मौके पर कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंकों में अवकाश होगा. 30 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा. इस दिन अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे. हैदराबाद में कृष्ण जन्माष्टमी 31 अगस्त को मनाई जाएगी.
1 अगस्त- रविवार
8 अगस्त- रविवार
13 अगस्त- पैट्रियट टे- इंफाल में बैंक बंद
14 अगस्त- महीने का दूसरा शनिवार
15 अगस्त- रविवार
16 अगस्त- पारसी नववर्ष (शहंशाही)- बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद
19 अगस्त- मुहर्रम (अशूरा)- अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद
20 अगस्त- मुहर्रम/फर्स्ट ओणम- बेंगलूरु, चेन्नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
21 अगस्त- थिरुवोणम- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
22 अगस्त- रविवार
23 अगस्त- श्री नारायणा गुरु जयंती- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
28 अगस्त- महीने का चौथा शनिवार
29 अगस्त- रविवार
30 अगस्त- जन्माष्टमी/कृष्ण जयंती- अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद
31 अगस्त- श्री कृष्ण अष्टमी- हैदराबाद में बैंक बंद