Trending Photos
नई दिल्ली: LPG Gas Cylinder Price: अगस्त महीने के पहले दिन ही लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है. दरअसल सरकारी तेल कंपनियों ने एक अगस्त से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों (LPG Gas Cylinder Price) में जबरदस्त बढ़ोतरी की है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने 19 Kg कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 73.5 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1,500 रुपये से बढ़कर 1623 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है.
हालांकि, घरेलू उपयोग वाले 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी की रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा नहीं किया गया है. इस हिसाब से दिल्ली में 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपये है. गौरतलब है कि जुलाई में तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का दाम 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की थी.
ये भी पढ़ें- Bank के सर्विस चार्ज में हुए बड़े बदलाव! आज से चेकबुक, ATM, कैश ट्रांजैक्शन के लिए देने होंगे इतने रुपये
इसके बाद अब दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा सिलेंडर का दाम बिना बदलाव के 834.50 रुपये, कोलकाता में 861 रुपये, मुंबई में 834.50 रुपये और चेन्नई में 850.50 रुपये प्रति सिलेंडर है.
सरकारी तेल कंपनियों ने 19 Kg कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की है. इसके तहत सबसे ज्यादा बढ़ोतरी चेन्नई में 73.50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ है. वहीं, दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस की कीमत 73 रुपये बढ़कर 1623 रुपये हो गया है. कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 72.50 रुपये बढ़कर 1629 रुपये, मुंबई में 72.50 रुपये बढ़कर 1579.50 रुपये और चेन्नई में 73.50 रुपये बढ़कर 1761 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है.
ये भी पढ़ें- आज से लागू होंगे सैलरी, पेंशन और EMI पेमेंट के नए नियम! RBI ने किये बड़े बदलाव, जानिए आपको क्या होगा फायदा
अगर आप भी घर बैठे रसोई गैस सिलेंडर की कीमत चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आप सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाएं. यहां पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं. (https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx) लिंक पर आप अपने शहर के गैस सिलिंडर के दाम चेक कर सकते हैं.
बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV