Adani FPO: अडानी ग्रुप का FPO रद्द होने के बाद आज कैसा रहेगा बाजार? Basant Maheshwari से जान‍िए
topStories1hindi1554597

Adani FPO: अडानी ग्रुप का FPO रद्द होने के बाद आज कैसा रहेगा बाजार? Basant Maheshwari से जान‍िए

Share Market Tips: FPO रद्द करने के फैसले के बाद अडानी एंटरप्राइजेज को न‍िवेशकों के पैसे लौटाने होंगे. इस डेवलपमेंट को शेयर बाजार आज क‍िस तरह लेगा क्‍योंक‍ि आज वीकली एक्‍सपायरी भी है. आइए जानते हैं अब आगे क्‍या लगता है, मार्केट एक्‍सपर्ट बसंत माहेश्‍वरी से-

Adani FPO: अडानी ग्रुप का FPO रद्द होने के बाद आज कैसा रहेगा बाजार? Basant Maheshwari से जान‍िए

Basant Maheshwari Tips: व‍ित्‍त मंत्री ने बुधवार को देश का आम बजट पेश क‍िया. इस दौरान बाजार में क‍िसी तरह का उत्‍साह नहीं द‍िखाई द‍िया. बीएसई सेंसेक्‍स 158 अंक चढ़कर 59,708 अंक पर और न‍िफ्टी 45.85 अंक की ग‍िरावट के साथ 17,616.30 अंक पर आ गया. शाम के समय स्‍टॉक मार्केट के ल‍िहाज से एक और बड़ा डेवलपमेंट यह हुआ क‍ि अडानी ग्रुप ने अपना एफपीओ (FPO) रद्द करने का फैसला क‍िया. इसके बाद अडानी एंटरप्राइजेज को न‍िवेशकों के पैसे लौटाने होंगे. इस डेवलपमेंट को शेयर बाजार आज क‍िस तरह लेगा क्‍योंक‍ि आज वीकली एक्‍सपायरी भी है. आइए जानते हैं अब आगे क्‍या लगता है, मार्केट एक्‍सपर्ट बसंत माहेश्‍वरी से-


लाइव टीवी

Trending news