Best SIP For Investment: बंपर रिटर्न चाह‍िए तो इन 4 SIP में करें इनवेस्‍ट, तीन साल में निवेशक हुए मालामाल
Advertisement
trendingNow11237345

Best SIP For Investment: बंपर रिटर्न चाह‍िए तो इन 4 SIP में करें इनवेस्‍ट, तीन साल में निवेशक हुए मालामाल

Best SIP For Investment: यद‍ि आप भी भव‍िष्‍य में कम न‍िवेश करके बंपर र‍िटर्न चाहते हैं तो एसआईपी के जर‍िये न‍िवेश करना अच्‍छा रहेगा. यहां हम आपको सजेस्‍ट कर रहे हैं कुछ ऐसे म्‍यूचुअल फंड ज‍िनमें न‍िवेश कर लंबे समय में बंपर रिटर्न पाया जा सकता है.

Best SIP For Investment: बंपर रिटर्न चाह‍िए तो इन 4 SIP में करें इनवेस्‍ट, तीन साल में निवेशक हुए मालामाल

Best SIP For Investment: अगर आप भी न‍िवेश करने की प्‍लान‍िंग कर रहे हैं तो सुरक्ष‍ित और बंपर र‍िटर्न के ल‍िए सिस्‍टेमेट‍िक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) बेहतर व‍िकल्‍प माना जा रहा है. प‍िछले कुछ सालों में एसाईपी (SIP) ने अच्‍छा र‍िटर्न द‍िया है, यही कारण है क‍ि एसआईपी युवाओं के बीच ज्‍यादा पॉप्‍युलर है. इसका कारण यह है क‍ि इसे आप कम इन्‍वेस्‍टमेंट से शुरू कर सकते हैं. साथ ही इसमें न‍िवेश में भी सुरक्ष‍ित है. कम न‍िवेश से आपकी जेब पर बोझ नहीं पड़ता और आप लंबे समय में अच्‍छा फंड तैयार कर सकते हैं.

प‍िछले तीन साल में न‍िवेशकों को म‍िला बंपर रिटर्न
यद‍ि आपने अभी तक निवेश शुरू नहीं क‍िया है और न‍िकट भव‍िष्‍य में न‍िवेश शुरू करनाा चाहते हैं तो हम आपको कुछ टॉप परफॉर्म करने वाले एसआईपी म्‍यूचुअल फंड सजेस्‍ट कर रहे हैं. आप भी इन म्‍यूचुअल फंड में न‍िवेश कर लंबे समय में बंपर रिटर्न पा सकते हैं. इन एसआईपी ने प‍िछले तीन साल में न‍िवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है.

1. आईसीआईसीआई प्रूडेंश‍ियल टेक्‍नोलॉजी फंड
आईसीआईसीआई प्रूडेंश‍ियल टेक्‍नोलॉजी फंड (ICICI Prudential Technology Fund) ने पिछले तीन साल में 42.1 प्रतिशत का रिटर्न द‍िया है. इस फंड की कुल संपत्ति 6,887 करोड़ और एनएवी 163 रुपये है. र‍िसर्च फर्म क्रिसिल की तरफ से इस फंड को 3 स्‍टार रेटिंग दी गई है. इसकी टॉप 5 होल्डिंग्स में इंफोसिस लिमिटेड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड, टेक महिंद्रा लिमिटेड, एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और पर्सिस्टेंट सिस्टम्स लिमिटेड हैं.

2. टाटा ड‍िजिटल इंडिया फंड
टाटा ड‍िजिटल इंडिया फंड (TATA Digital India Fund) ने पिछले तीन साल में 39.4 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है. इस फंड की कुल संपत्ति 3842 करोड़ है और एनएवी 38.2 रुपये है. इस फंड के एक्सपेंस रेशियो की बात करें तो यह 2.02 प्रत‍िशत है. इसमें आप 500 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. फंड की टॉप होल्डिंग इंफोसिस लिमिटेड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड, एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, टेक मह‍िंद्रा ल‍िमिटेड और भारती एयरटेल लिमिटेड हैं.

3. आदित्‍य बिरला सन लाइफ डिजिटल इंडिया फंड
आदित्‍य बिरला सन लाइफ डिजिटल इंडिया फंड (Aditya Birla Sun Life Digital India Fund) ने पिछले तीन साल में 40.5 प्रत‍िशत का रिटर्न दिया है. फंड की कुल संपत्ति 2658 करोड़ और एनएवी 140 रुपये है. फंड का एक्‍सपेंस रेश‍ियो 2.19 प्रत‍िशत है. इसमें आप कम से कम 1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. फंड की टॉप होल्डिंग में इंफोसिस लिमिटेड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड, एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, टेक मह‍िंद्रा ल‍िमिटेड और भारती एयरटेल लिमिटेड हैं.

4. एसबीआई टेक्‍नोलॉजी ऑपर्च्युनिटी फंड
एसबीआई टेक्‍नोलॉजी ऑपर्च्युनिटी (SBI Technology Opportunities Fund) के प‍िछले तीन साल के रिटर्न की बात करें तो इसने 36.6 प्रत‍िशत का रिटर्न द‍िया है. फंड की कुल संपत्ति 1891 करोड़ और एनएवी 156 रुपये है. इस फंड में आप कम से कम 500 रुपये के जर‍िये न‍िवेश शुरू कर सकते हैं. इसका एक्‍सपेंस रेश‍ियो 2.27 प्रत‍िशत है. इसकी टॉप होल्डिंग में इंफोसिस लिमिटेड, एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, अल्‍फाबेट इंक, टेक मह‍िंद्रा ल‍िमिटेड और भारती एयरटेल लिमिटेड हैं.

(डिस्‍कलेमर : म्‍यूचुअल फंड में न‍िवेश जोख‍िम के अधीन है. किसी भी तरह के न‍िवेश से पहले एक्‍सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

Trending news