भारती एयरटेल को हुआ बंपर मुनाफा, जानिए किन-किन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप
Advertisement
trendingNow12431317

भारती एयरटेल को हुआ बंपर मुनाफा, जानिए किन-किन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप

Bharti Airtel Market capitalisation: शेयर बाजार की टॉप 10 कंपनियों में से नौ के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 2,01,552.69 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, भारती एयरटेल का मार्केट कैप 54,282.62 करोड़ रुपये बढ़कर 9,30,490.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

 

भारती एयरटेल को हुआ बंपर मुनाफा, जानिए किन-किन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप

Bharti Airtel: शेयर मार्केट की 10 सबसे मूल्यावान कंपनियों में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में बढ़ोतरी देखी गई है. इन 9 कंपनियों में से भारती एयरटेल सबसे ज्यादा लाभ में रही है. इन कंपनियों में भारती एयरटेल, एचडीएफसी और टीसीएस जैसी कंपनियां शामिल है. 

एजेंसी के मुताबिक, शेयर बाजार की टॉप 10 कंपनियों में से नौ के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 2,01,552.69 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, भारती एयरटेल का मार्केट कैप 54,282.62 करोड़ रुपये बढ़कर 9,30,490.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

इसके अलावा ICICI बैंक का मार्केट कैप 29,662.44 करोड़ रुपये बढ़कर 8,80,867.09 करोड़ रुपये हो गया है जबकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की बाजार हैसियत 23,427.12 करोड़ रुपये बढ़कर 16,36,189.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 22,438.6 करोड़ रुपये बढ़कर 6,89,358.33 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी बैंक का 22,093.99 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 12,70,035.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 

इन्फोसिस और ITC का भी बढ़ा मार्केट कैप

देश की प्रमुख आईटी कंपनियों में शुमार इन्फोसिस की बाजार हैसियत 17,480.49 करोड़ रुपये बढ़कर 8,07,299.55 करोड़ रुपये पर और आईटीसी की 15,194.17 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,42,531.82 करोड़ रुपये हो गई. 

वहीं, भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप भी 9,878.19 करोड़ रुपये बढ़कर 19,92,160.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 7,095.07 करोड़ रुपये बढ़कर 7,05,535.20 करोड़ रुपये रहा. टॉप 10 कंपनियों में इस रुख के उलट भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की बाजार हैसियत 3,004.38 करोड़ रुपये घटकर 6,54,004.76 करोड़ रुपये रह गई. 

रिलायंस इंडस्ट्रीज अभी भी टॉप पर

शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, एसबीआई, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एलआईसी और आईटीसी का स्थान रहा. 

(इनपुटः भाषा)

Trending news