सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर! केंद्र सरकार ने जारी की GPF की नई ब्याज दरें, जानें क्या होगा असर
Advertisement
trendingNow1936235

सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर! केंद्र सरकार ने जारी की GPF की नई ब्याज दरें, जानें क्या होगा असर

GPF Interest Rate: सरकार ने सितंबर तिमाही के लिए जनरल प्रोविडेंट फंड (GPF) की नई ब्याज दरें जारी कर दी हैं. इस तिमाही के लिए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जानिए विस्तार से.

केंद्र सरकार ने जारी की GPF की नई ब्याज दरें

नई दिल्ली: केंद्र सरकार (Central government) देश के करोड़ों अकाउंट होल्डर्स के खाते में जल्द ही ब्याज की रकम भेज सकती है. दरअसल सरकार ने सितंबर तिमाही के लिए जनरल प्रोविडेंट फंड (GPF) की नई ब्याज दरें जारी कर दी हैं. इस तिमाही भी जनरल पीएफ (General Provident Fund) खाताधारकों को 7.1 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा. इस तिमाही के लिए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

  1. सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर
  2. केंद्र सरकार ने जारी की GPF की नई ब्याज दरें
  3. GPF लोन ब्याज मुक्त होता है

ब्याज पर मिलता है मुनाफा 

आपको बता दें इन प्रोविडेंट फंड पर भी पीपीएफ (PPF) और पीएफ (PF) की तरह ही मुनाफा मिलता है. गौरतलब है कि यह लगातार छठी तिमाही है जब सरकार ने जीपीएफ की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है. इससे पहले भी जून तिमाही में भी सरकार ने GPF पर 7.1 फीसदी ब्याज देने का फैसला किया था. गौरतलब है कि अप्रैल 2020 में केंद्र सरकार ने GPF का ब्याज दर 7.9 फीसदी से घटाकर 7.1 फीसदी कर दिया था.

ये भी पढ़ें- Vacation Lovers के लिए अनूठी पहल! अब सस्ते में Tour भी करें और ब्याज भी कमाएं

इस स्कीम्स पर लागू होगा GPF का 7.1 फीसदी ब्याज

1. जनरल प्रोविडेंट फंड (सेंट्रल सर्विसेज)
2. कॉन्ट्रिब्यूटरी प्रोविडेंट फंड
3. ऑल इंडिया सर्विसेज प्रोविडेंट फंड
4. स्टेट रेलवे प्रोविडेंट फंड
5. इंडिया नेवल डॉकयार्ड वर्कमैन प्रोविडेंट फंड
6. डिफेंस सर्विसेज ऑफिसर्स प्रोविडेंट फंड
7. द आर्म्ड फोर्सेस पर्सनल प्रोविडेंट फंड
8. जनरल प्रोविडेंट फंड (डिफेंस सर्विसेज)
9. इंडियन ऑर्डनेंस डिपार्टमेंट प्रोविडेंट फंड
10. इंडिया ऑर्डनेंस फैक्टरीज वर्कमैन प्रोविडेंट फंड

ये भी पढ़ें- Mahendra Singh Dhoni के पास हैं Vintage और Sports Car के कलेक्शन, पत्नी साक्षी ने शेयर किया Video

क्या होता है GPF?

GPF एक तरह का प्रोविडेंट फंड अकाउंट है लेकिन ये खास तरह के इंप्लॉइज के लिए ही होता है. GPF का लाभ केवल सरकारी कर्मचारियों को ही मिलता है और वह भी रिटायरमेंट के समय. इसका लाभ लेने के लिए सरकारी कर्मचारियों को अपनी सैलरी में से कुछ पैसे जीपीएफ खाते में डालना होता है. साथ ही कुछ सरकारी कर्मचारियों के लिए जीपीएफ में योगदान करना अनिवार्य है.

GPF से मिलता है ब्याज मुक्त लोन 

GPF खाता में सरकारी कर्मचारी को इंस्टॉलमेंट में निर्धारित समय तक योगदान देना होता है. GPF खाता में नॉमिनी भी बनाया जा सकता है. रिटायरमेंट के बाद खाताधारकों को इसमें जमा पैसों का भुगतान किया जाता है, वहीं अगर अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाए तो नॉमिनी को भुगतान किया जाता है. GPF लोन ब्याज मुक्त होता है. 

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news