Advertisement
trendingNow1526881

Flipkart पर 'बिग शॉपिंग डेज' शुरू, 19 मई तक आधी कीमतों में खरीदें सामान

अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदारी करते हैं तो 10 फीसदी की छूट तुरंत मिलेगी.

स्मार्टफोन पर 4000 रुपये तक छूट मिल रही है. (फाइल)
स्मार्टफोन पर 4000 रुपये तक छूट मिल रही है. (फाइल)

नई दिल्ली: ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी Flipkart 'बिग शॉपिंग डेज' सेल की शुरुआत की है. यह सेल 15 मई से 19 मई के बीच चलेगी. सभी सामानों पर जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदारी करते हैं तो 10 फीसदी की छूट तुरंत दी जा रही है.

मोबाइल पर छूट
OPPO A3s पर 4000 रुपये की छूट मिल रही है. यह स्मार्टफोन 7990 रुपये में बिक रहा है. Redmi Note 5 Pro पर 5000 रुपये की छूट मिल रही है. यह फोन 10999 रुपये में बिक रहा है. Nokia 5.1 Plus पर 5200 रुपये की छूट मिल रही है. 13199 रुपये का स्मार्टफोन मात्र 7999 रुपये में बिक रहा है. Honor 10 Lite पर पर भी 4000 रुपये की छूट मिल रही है. 13999 रुपये का स्मार्टफोन 11999 रुपये में बिक रहा है.

फैशन प्रोडक्ट पर भी 70 फीसदी तक छूट मिल रही है. बाटा, प्रोवोग जैसे ब्रांड पर 60 फीसदी तक छूट मिल रही है. अलग-अलग घड़ियों के ब्रांड पर जबरदसत डिस्काउंट ऑफर किया गया है. हेडफोन्स और स्पीकर की बात करें, तो  ईयर पोन मात्र 999 रुपये में बिक रहे हैं, जबकि इसकी कीमत 3499 रुपये हैं. एंटी वायर हेडफोन मात्र 499 रुपये में बिक रहा है, जिसकी कीमत 1999 रुपये है. इलेक्ट्रॉनक गुड्स की बात करें तो फ्रीज पर 50 फीसदी तक छूट मिल रही है. एयर कंडीशन की कीमत 19999 रुपये से शुरू हो रही है. वॉशिंग मशीन पर भी 50 फीसदी तक छूट मिल रही है. टीवी के अलग-अलग ब्रांड पर 65 फीसदी की छूट मिल रही है.

Add Zee News as a Preferred Source
About the Author
author img
Zee News Desk

Zee News Desk, रिपोर्टिंग और डेस्क टीम का एक मजबूत हिस्सा है, जो आपके लिए विश्‍वसनीय खबरें पेश करता है.  

...और पढ़ें

TAGS

Trending news