पुरानी दिल्ली से चल रही इस ट्रेन के डिब्‍बे में ऐसा क्‍या खास है, जिस पर हर पल रखी जा रही 'नजर'
topStories1hindi452000

पुरानी दिल्ली से चल रही इस ट्रेन के डिब्‍बे में ऐसा क्‍या खास है, जिस पर हर पल रखी जा रही 'नजर'

रायबरेली स्थित रेलवे की मॉर्डन कोच फैक्ट्री में बना रेलवे का पहला स्मार्ट कोच आजकल पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से आजमगढ़ के बीच चलाया जा रहा है. इस डिब्बे में लगाए गए ब्लैक बॉक्स ने भी काम करना शुरू कर दिया है.

पुरानी दिल्ली से चल रही इस ट्रेन के डिब्‍बे में ऐसा क्‍या खास है, जिस पर हर पल रखी जा रही 'नजर'

नई दिल्ली : रायबरेली स्थित रेलवे की मॉर्डन कोच फैक्ट्री में बना रेलवे का पहला स्मार्ट कोच आजकल पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से आजमगढ़ के बीच चलाया जा रहा है. इस डिब्बे में विमान की तरह ब्लैक बॉक्स लगाया गया है. इस ब्लैक बॉक्स ने अपना काम करना भी शुरु कर दिया है. यात्रा के दौरान डिब्बे में होने वाली हर गतिविधि और किसी तरह की तकनीकी खामी की रिपोर्ट यह यह डिब्बा रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को भेज रहा है. फिलहाल रायबरेली कोच फैक्ट्री में क्लॉउड के जरिए इस डिब्बे को मॉनीटर किया जा रहा है. वहीं आरडीएसओ के अधिकारी भी इस डिब्बे से मिलने वाली जारनकारी पर नजर रख रहे हैं.


लाइव टीवी

Trending news