20 महीने में पकड़ी गई 16000 करोड़ रुपये की ब्लैक मनी
Advertisement
trendingNow1279111

20 महीने में पकड़ी गई 16000 करोड़ रुपये की ब्लैक मनी

सरकार की काला धन पर लगाम लगाने की पहलों के बीच मार्च 2014 से अब तक 16,000 करोड़ की अघोषित आय का पता चला है जबकि 1,200 करोड़ रुपए की परिसंपत्ति जब्त की गई है। यह बात आज राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने कही।

20 महीने में पकड़ी गई 16000 करोड़ रुपये की ब्लैक मनी

नई दिल्ली : सरकार की काला धन पर लगाम लगाने की पहलों के बीच मार्च 2014 से अब तक 16,000 करोड़ की अघोषित आय का पता चला है जबकि 1,200 करोड़ रुपए की परिसंपत्ति जब्त की गई है। यह बात आज राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने कही।

उन्होंने कहा, ‘2014-15 से 2015-16 (नवंबर तक) के बीच आयकर विभाग ने अपनी प्रवर्तन पहलों के जरिए 16,000 करोड़ रुपये से अधिक अघोषित राशि का पता लगाया और 1,200 करोड़ रुपये की परिसंपत्ति जब्त की।’ उन्होंने कहा, ‘अभियोजन पक्ष ने सितंबर 2015 तक 774 मामले दर्ज किए।’ 

उन्होंने कहा कि इन पहलों में अघोषित राशि के मामले में पाक-साफ होने के संबंध में 90 दिन की विशेष सुविधा शामिल है जिनके तहत 4,160 करोड़ रुपये से अधिक राशि का खुलासा हुआ ओर सरकार को महीने के अंत तक कर और दंड के तौर पर 2,500 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।

Trending news