मुंबई में BEST बसों का किराया घटाया गया, जानें नया किराया
Advertisement
trendingNow1544930

मुंबई में BEST बसों का किराया घटाया गया, जानें नया किराया

 पिछले कुछ सालों में इन बसों में सफर करने वालों की संख्या भी कम हुई हैं. इसलिए BMC के नए कमिश्नर प्रवीण परदेसी किराया घटाकर मुसाफिरों की संख्या बढ़ाना चाहते हैं.

अब न्यूनतम किराया आठ रुपए से घटाकर पांच रुपए कर दिया गया है. (फाइल)

मुंबई: आर्थिक राजधानी मुंबई में BEST बसों का किराया घटा दिया गया है. BEST कमेटी की बैठक में किराया घटाने का फैसला लिया गया है. अब न्यूनतम किराया आठ रुपए से घटाकर पांच रुपए कर दिया गया है. मुंबई में बस सेवा चलाने वाली BEST आर्थिक संकट से गुजर रही है. पिछले कुछ सालों में इन बसों में सफर करने वालों की संख्या भी कम हुई हैं. इसलिए BMC के नए कमिश्नर प्रवीण परदेसी किराया घटाकर मुसाफिरों की संख्या बढ़ाना चाहते हैं. बीएमसी से बेस्ट को करीब 100 करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज दिए जाने का ऐलान पिछले महीने किया गया था.

BEST की बसों का नया किराया इस प्रकार है

पांच किलोमीटर तक का किराया- 5 रुपए
10 किलोमीटर का किराया – 10 रुपए
15 किलोमीटर तक का किराया- 15 रुपए
15 किलोमीटर से ज्यादा– 20 रुपए
दैनिक पास- 50 रूपये

Trending news