'भारत में बिकने वाली सभी दवाओं को मूल्य नियंत्रण के दायरे में लाएं'
Advertisement
trendingNow1254851

'भारत में बिकने वाली सभी दवाओं को मूल्य नियंत्रण के दायरे में लाएं'

संसद की एक समिति ने सभी दवाओं को आवश्यक मानते हुए मूल्य नियंत्रण का दायरा बढ़ाने का सुझाव दिया है जिससे देश में उपलब्ध सभी दवाएं इसके दायरे में आ सकें।

नई दिल्ली : संसद की एक समिति ने सभी दवाओं को आवश्यक मानते हुए मूल्य नियंत्रण का दायरा बढ़ाने का सुझाव दिया है जिससे देश में उपलब्ध सभी दवाएं इसके दायरे में आ सकें।

रसायन एवं उर्वरक से संबद्ध संसद की स्थायी समिति की रिपोर्ट आज संसद में पेश की गई जिसमें कहा गया है कि जीवन रक्षक दवाओं सहित सभी दवाओं को बाजार में किफायती मूल्य पर उपलब्ध कराया जाना चाहिए।

वर्तमान में, दवा मूल्य नियामक राष्ट्रीय फार्मा मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची पर आधारित 509 फार्मूलेशन पैक के मूल्य निर्धारित किए हैं।

दवा विभाग पर रिपोर्ट में कहा गया है, समिति को यह जानकर आश्चर्य हुआ कि सभी दवाएं आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची में सूचीबद्ध नहीं हैं। समिति का मानना है कि सभी दवाएं आवश्यक हैं और मरीज द्वारा जरूरत पड़ने पर ही इन्हें लिया जाता है।

Trending news