ब्रुकफील्ड की इनविट 13,000 करोड़ में खरीदेगी रिलायंस की गैस पाइपलाइन
Advertisement
trendingNow1506881

ब्रुकफील्ड की इनविट 13,000 करोड़ में खरीदेगी रिलायंस की गैस पाइपलाइन

कैनेडियाई निवेशक ब्रुकफील्ड के नेतृत्व वाला इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट (इनविट) ने मुकेश अंबानी की घाटे में चल रही पूर्व - पश्चिम गैस पाइपलाइन को 13,000 करोड़ रुपये में खरीदने पर सहमति जताई है.

ब्रुकफील्ड की इनविट 13,000 करोड़ में खरीदेगी रिलायंस की गैस पाइपलाइन

नई दिल्ली : कैनेडियाई निवेशक ब्रुकफील्ड के नेतृत्व वाला इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट (इनविट) ने मुकेश अंबानी की घाटे में चल रही पूर्व - पश्चिम गैस पाइपलाइन को 13,000 करोड़ रुपये में खरीदने पर सहमति जताई है. अंबानी की कंपनी ने बयान में कहा कि इनविट पाइपलाइन इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड में 100 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. यह कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पूर्वी अपतटीय केजी - डी 6 से गैस ग्राहकों तक पहुंचाने वाली पाइपलाइन का परिचालन करती है.

आरक्षित क्षमता को घटाया गया
इसके बाद, मौजूदा पाइपलाइन उपयोग समझौते में रिलांयस गैस के लिए आरक्षित क्षमता को 560 लाख मानक घनमीटर प्रति दिन से घटाकर 330 लाख मानक घनमीटर प्रतिदिन (एमएमएससीएमडी) किया गया है. बयान में कहा गया कि आरआईएल को संशोधित दर पर पाइपलाइन के माध्यम से कम से कम 22 एमएमएससीएमडी गैस का परिवहन करना होगा. ऐसा करने में नाकाम रहने पर उसे पाइपलाइन इन्फ्रास्ट्रक्चर को जितने का अंतर होगा, उतनी राशि का भुगतान करना होगा.

पूर्व पश्चिम पाइपलाइन आंध्र प्रदेश में काकीनाडा से शुरू होकर 1460 किलोमीटर दू र गुजरात के भरुच तक है. इसका परिचालन 2009 में शुरू हुआ था. कंपनी ने बयान में कहा कि किसी भी अप्रयुक्त क्षमता के लिए आरआईएल को प्रति तिमाही 500 करोड़ रुपये और पाइपलाइन इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा अर्जित वास्तविक आय के बीच के अंतर के जितना भुगतान करना होगा.

Trending news