BSE MCap: मोदी राज में पीछे नहीं भारत... शेयर बाजार बुलंदियों पर; 4,01,16,018.89 लाख करोड़ का आंकड़ा पार
Advertisement
trendingNow12194473

BSE MCap: मोदी राज में पीछे नहीं भारत... शेयर बाजार बुलंदियों पर; 4,01,16,018.89 लाख करोड़ का आंकड़ा पार

BSE Sensex Market Cap: आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) ने मार्केट में नया रिकॉर्ड बना लिया है. बीएसई पर सभी लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप (M-cap) पहली बार 400 लाख करोड़ के पार निकल गया है.

BSE MCap: मोदी राज में पीछे नहीं भारत... शेयर बाजार बुलंदियों पर; 4,01,16,018.89 लाख करोड़ का आंकड़ा पार

BSE Market Cap: इंडियन शेयर मार्केट में लगातार रैली जारी है. ब्लू चिप से लेकर मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स (Small Cap Index) में जारी तेजी की वजह से आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) ने मार्केट में नया रिकॉर्ड बना लिया है. बीएसई पर सभी लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप (M-cap) पहली बार 400 लाख करोड़ के पार निकल गया है. यह सेंसेक्स का अबतक का रिकॉर्ड लेवल है. मार्च 2014 में पहली बार बीएसई सेंसेक्स ने 100 लोख करोड़ के मार्केट कैप को पार किया था. 

इसके अलावा फरवरी 2021 में सेंसेक्स के एमकैप ने 200 लाख करोड़ का आंकड़ा पार किया है. जुलाई 2023 में बीएसई ने 300 लाख करोड़ मार्केट कैप का आंकड़ा पार किया. बाजार में तेजी की बदौलत बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप  4,01,16,018.89 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. 

कई फैक्टर्स से मिली बाजार को दिशा

अप्रैल 2023 में बीएसई की लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में करीब 145 ट्रिलियन रुपये की बढ़ेतरी देखी गई है. इसमें करीब 57 फीसदी की ग्रोथ हुई है. पॉजिटिव इंवेस्टर्स सेंटीमेंट, ग्लोबल इनफ्लो, हाई फ्रीक्वेंसी इंडीकेटर्स समेत कई फैक्टर्स से बाजार को दिशा मिली है. 

कितना बढ़ा कौन सा इंडेक्स?

मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स में 60% और 63% की तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा लार्जकैप इंडेक्स में करीब 28.6% की बढ़ोतरी देखने को मिली है. वहीं, रियल्टी, पीएसयू बैंक, ऑटो, एनर्जी, इंफ्रा और फार्मा सेक्टर में तेज ग्रोथ देखने को मिली है. 

रिकॉर्ड हाई पर सेंसेक्स-निफ्टी

वित्त वर्ष 2024-25 में शेयर मार्केट में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. इस वित्त वर्ष के पहले दिन ही शेयर मार्केट ने रिकॉर्ड ऊंचाई के लेवल को टच किया है. वहीं, आज यानी सोमवार को भी सेंसेक्स ने 74,673.84 अंक का और निफ्टी 22,630.90 अंकों का रिकॉर्ड लेवल छुआ है. पिछले एक साल में इंडियन शेयर मार्केट में करीब 25 से 30 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. 

आज 198 कंपनियों के शेयरों में लगा अपर सर्किट

शेयर मार्केट में आज सेंसेक्स पर करीब 198 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट देखने को मिल रहा है. आज बीएसई पर 3,289 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई है. इसमें से 1,936 कंपनियों के शेयर्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे थे. वहीं, 1205 कंपनियों के शेयर्स में गिरावट देखी जा रही थी. 

Trending news