वित्त मंत्री ने बजट 2021 में बड़ी राहत देते हुए ऐलान किया है कि पेंशन से कमाई पर टैक्स नहीं देना होगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: वित्त मंत्री ने बजट 2021 में बड़ी राहत देते हुए ऐलान किया है कि पेंशन से कमाई पर टैक्स नहीं देना होगा. सिर्फ इतना ही नहीं बुजुर्गों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है, इसके तहत 75 साल से ऊपर आयु वाले बुजुर्गों को आयकर से छूट प्रदान की गई है. यानी उनको अब टैक्स रिटर्न नहीं देना होगा. इसके साथ ही वित्त मंत्री ने जो अहम ऐलान किए हैं, उन पर एक नजर:
टैक्स कंप्लायंस बढ़ाने के लिए सुधार करेंगे
75 साल से ज्यादा उम्र वालों पर कोई टैक्स नहीं
75 साल से ज्यादा उम्र वरिष्ठ नागरिकों को टैक्स रिटर्न नहीं भरना होगा
75 साल से ज्यादा उम्र वाले पेंशनधारकों पर टैक्स नहीं
3 साल से पुराने टैक्स मामले नहीं खोले जाएंगे
REITS inVITs के डिवीडेंड पेमेंट को TDS से छूट
इंफ्रा डेट फंड जीरो कूपन बॉन्ड्स पर फंड जुटा पाएंगे
अफोर्डेबल हाउसिंग पर टैक्स छूट सीमा को 1 साल के लिए बढ़ाया गया
अफोर्डेबल हाउसिंग पर 1.5 लाख रुपये तक ब्याज पर टैक्स छूट
स्टार्टअप को टैक्स छूट 1 साल और बढ़ी
1 अक्टूबर 2021 से कस्टम ड्यूटी का नया स्ट्रक्चर लागू होगा
GST की प्रकिया को और सरल किया जाएगा
कुछ मोबाइल पार्टस पर कस्टम ड्यूटी 2.5% तक बढ़ाएंगे
एलॉय, स्टील पर कस्टम ड्यूटी 7.5% तक घटायेंगे
कॉपर, नैप्था पर कस्टम ड्यूटी घटायेंगे
गोल्ड सिल्वर पर इंपोर्ट ड्यूटी रेशेनेलाइज़ करेंगे
VIDEO