Budget 2023: अब गोबर बनेगा कमाई का जरिया, वित्त मंत्री ने किया यह बड़ा ऐलान
Advertisement
trendingNow11553590

Budget 2023: अब गोबर बनेगा कमाई का जरिया, वित्त मंत्री ने किया यह बड़ा ऐलान

Union Budget 2023:  वित्त मंत्री ने कहा कि वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रणाम योजना की शुरूआत की जाएगी. वहीं गोबरधन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्रों की स्थापना की जाएगी.

Budget 2023:  अब गोबर बनेगा कमाई का जरिया, वित्त मंत्री ने किया यह बड़ा ऐलान

Budget Session 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  ने बुधवार को अपना पांचवां बजट पेश किया. अपने बजट भाषण में उन्होंने कहा कि वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रणाम योजना की शुरूआत की जाएगी. वहीं गोबरधन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्रों की स्थापना की जाएगी.

क्या है गोबर धन योजना?
गौरतलब है कि मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई गोबरधन योजना का उद्देश्य ग्रामीण स्वच्छता को सकारात्मक रूप से प्रभावित करना एवं मवेशियों तथा जैविक अपशिष्ट से धन एवं ऊर्जा उत्पन्न करना है.

इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण आजीविका के नवीन अवसर सृजित करना एवं किसानों तथा अन्य ग्रामीण व्यक्तियों के लिए आय में वृद्धि करना है. वित्त मंत्री ने कहा कि ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में 35 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा. नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 20,700 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा.

सालाना 7 लाख आमदनी पर टैक्स नहीं
वित्त मंत्री ने घोषणा की कि 7 लाख तक सालाना कमाने वालों को कोई कर नहीं देना होगा.  उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत आयकर की नई टैक्स दर 0 से 3 लाख रुपये तक शून्य, 3 से 6 लाख रुपये तक 5%, 6 से 9 लाख रुपये 10%, 9 से 12 लाख रुपये 15%, 12 से 15 लाख रुपये तक 20% और 15 लाख से ऊपर 30% रहेगी.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news