Bullish Stock: सोमवार को ये तीन शेयर भर सकते हैं निवेशकों की झोली, बन रहा बुलिश पैटर्न
Advertisement
trendingNow11415747

Bullish Stock: सोमवार को ये तीन शेयर भर सकते हैं निवेशकों की झोली, बन रहा बुलिश पैटर्न

Share Market: शेयर बाजार में तीन शेयरों में बुलिश पैटर्न बनता हुआ दिखाई दे रहा है, जिनमें सोमवार को एक्शन देखने को मिल सकता है. ये तीन शेयर आने वाले कारोबारी दिन में बुलिश हो सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में...

शेयर मार्केट

Stock Market: शेयर बाजार में निवेशकों के लिए शेयर को चुनना काफी बड़ा टास्क होता है. अगर बेहतर स्टॉक शेयर बाजार में चुन लिए जाए तो निवेशकों को अच्छा मुनाफा कमाने से कोई नहीं रोक सकता है. वहीं चार्ट और टेक्निकल एनालिसिस की मदद से भी शेयर चुनने में आसानी हो सकती है. अब शेयर बाजार में तीन शेयरों में बुलिश पैटर्न बनता हुआ दिखाई दे रहा है, जिनमें सोमवार को एक्शन देखने को मिल सकता है. Chartink.com पर मौजूद स्क्रीनर्स अगले दिन के लिए बुलिश स्टॉक की जानकारी देता है. अब Chartink.com के मुताबिक तीन शेयर आने वाले कारोबारी दिन में बुलिश हो सकते हैं. इसमें CUMMINSIND, NTPC और SIEMENS शामिल है.

CUMMINSIND

CUMMINSIND शेयर को देखा जाए तो यह अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुका है. 28 अक्टूबर को भी इस शेयर में तेजी देखने को मिली थी. 28 तारीख को शेयर का एनएसई पर लो प्राइज 1253.20 रुपये और हाई प्राइज 1297.40 रुपये रहा. वहीं इस शेयर ने 1297 रुपये पर क्लोजिंग दी थी. साथ ही शेयर का 52 वीक हाई और ऑल टाइम हाई प्राइज 1297.40 रुपये है. इसके अलावा इसका 52 वीक लो प्राइज 842 रुपये रहा है.

NTPC

इसके अलावा NTPC के शेयर में भी उछाल देखने को मिला है. शेयर का 28 अक्टूबर को एनएसई पर लो प्राइज 169.90 रुपये है और हाई प्राइज 174.70 रुपये रहा. वहीं शेयर ने 174.20 रुपये पर क्लोजिंग दी. इस शेयर का 52 वीक हाई प्राइज 176.15 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 119.10 रुपये रहा है.

SIEMENS

वहीं SIEMENS में भी तेजी देखने को मिली है. 28 अक्टूबर को SIEMENS का एनएसई पर लो प्राइज 2870.05 रुपये रहा और इसका हाई प्राइज 2927 रुपये रहा है. वहीं शेयर ने 2918 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी है.साथ ही शेयर का 52 वीक हाई प्राइज 3138.50 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 2021 रुपये है.

(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news