'पांच करोड़ नौकरियों की संभावना वाले ऑटोमोटिव मिशन प्लान पर हो सकता है फैसला'
Advertisement
trendingNow1290864

'पांच करोड़ नौकरियों की संभावना वाले ऑटोमोटिव मिशन प्लान पर हो सकता है फैसला'

केंद्रीय मंत्री अनंत गीते ने कहा है कि आटोमोटिव मिशन प्लान (एएमपी) 2016-2026 को महीने भर में केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जा सकता है। इस योजना के तहत पांच करोड़ अतिरिक्त रोजगार सृजित किए जाने हैं।

'पांच करोड़ नौकरियों की संभावना वाले ऑटोमोटिव मिशन प्लान पर हो सकता है फैसला'

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री अनंत गीते ने कहा है कि आटोमोटिव मिशन प्लान (एएमपी) 2016-2026 को महीने भर में केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जा सकता है। इस योजना के तहत पांच करोड़ अतिरिक्त रोजगार सृजित किए जाने हैं।

गीते ने कहा, 'हम नेशनल आटोमोटिव मिशन प्लान को 2026 तक बढ़ा रहे हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल इस प्रस्ताव पर मंजूरी के लिए महीने भर में विचार करेगा।’ उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल की मंजूरी से नये एएमपी की शुरुआत का मार्ग प्रशस्त होगा। इस योजना का उद्देश्य भारत के आटोमोबाइल उद्योग को अभियांत्रिकी, वाहन निर्यात, विनिर्माण और वाहन कलपुर्जों के लिहाज से तीन शीर्ष देशों में शामिल करना है। पहला आटोमोटिव मिशन प्लान 2006-2016 के लिए शुरू किया गया था।

Trending news