Canara Bank Latest News: केनरा बैंक ने तीसरी तिमाही (canara bank result) के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इस तिमाही में बैंक का प्रॉफिट 92 फीसदी बढ़कर 2,882 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इस बीच कंपनी ने शेयरों में अच्छी तेजी देखी जा रही है.
Trending Photos
Canara Bank Q3 Result: केनरा बैंक ने तीसरी तिमाही (canara bank result) के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इस तिमाही में बैंक का प्रॉफिट 92 फीसदी बढ़कर 2,882 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इस बीच कंपनी ने शेयरों में अच्छी तेजी देखी जा रही है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन कंपनी के शेयर्स बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं. इसके साथ ही बैंक के प्रॉफिट में इजाफा होने से एनपीए में गिरावट आई है और ब्याज से होने वाली इनकम में इजाफा हो गया है.
बढ़ी कंपनी की आय
बता दें पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 1,502 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था. बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 26,218 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 21,312 करोड़ रुपये थी.
ब्याज से होने वाली इनकम पहुंची 22 हजार करोड़ के पार
इसके अलावा, उसकी ब्याज से प्राप्त आय भी पिछले वर्ष की समान तिमाही की 17,701 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 22,231 करोड़ रुपये हो गई.
घटा बैंक का NPA
परिसंपत्ति गुणवत्ता के मामले में भी बैंक का रिकॉर्ड बेहतर हुआ है. उसकी सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) घटकर 5.89 फीसदी रह गईं. 2021-22 की तीसरी तिमाही के अंत में यह 7.80 फीसदी थी. शुद्ध एनपीए भी पिछले वर्ष के 2.86 फीसदी के मुकाबले कम होकर 1.96 फीसदी हो गया. दिसंबर तिमाही में बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 14.80 फीसदी से बढकर 16.72 फीसदी हो गया.
6 महीने में 100 रुपये बढ़ा स्टॉक
आज कंपनी के शेयर 1.71 फीसदी की तेजी के साथ 324.40 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं. वहीं, पिछले 1 महीने में शेयरों में 11.27 फीसदी की जोरदार बढ़त देखने को मिली है. इसके अलावा 6 महीने पहले का चार्ट देखेंगे तो इस अवधि में कंपनी के शेयरों में 44.31 फीसदी यानी 100 रुपये की तेजी आई है.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं