काम की खबर! कल से बंद हो जाएगी सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली बड़ी सुविधा, जानें नई गाइडलाइन
8 नवंबर यानी कल से सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली बड़ी सुविधा समाप्त हो जाएगी. अब कर्मचारियों को दफ्तर में बॉयोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करानी होगी. केंद्र सरकार ने इसके लिए गाइडलाइन जारी की है.
नई दिल्ली: Covid Guidelines: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है. कोविड महामारी के दौरान सरकारी कर्मचारियों को दी जा रही सभी सहूलियतों को अब खत्म किया जा रहा है. ये सभी रियायतें 8 नवंबर 2021 से खत्म हो रही हैं. अब सरकारी कर्मचारियों को दफ्तर में पूरे समय की उपस्थिति दर्ज करानी होगी. उपस्थिति दर्ज कराने के लिए बायोमेट्रिक्स सिस्टम (Biometric Attendance) कल यानी सोमवार से फिर से लागू किया जा रहा है.
सरकार ने जारी किए आदेश
बायोमेट्रिक्स सिस्टम (Biometric Attendance) को लेकर सभी केंद्रीय कार्यालयों में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. भारत सरकार में डिप्टी सेक्रेटरी उमेश कुमार भाटिया के अनुसार, 'कोरोना महामारी को देखते हुए दफ्तरों में कम संख्या में कर्मचारियों को बुलाने और काम के घंटे कम करने जैसी रियायतें पहले ही खत्म कर दी गई थीं. अब 8 नवंबर से हर कर्मचारी को बॉयोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करानी होगी.'
ये भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारियों को फिर मिलेगी खुशखबरी! एक और भत्ते पर मंथन, जानिए नया अपडेट
जानिए क्या है सरकारी आदेश में?
केंद्र सरकार की तरफ से इसके लिए पूरी गाइडलाइन जारी की है.
सरकारी गाइडलाइन के अनुसार, बायोमेट्रिक मशीन के पास में सैनिटाइजर रखना अनिवार्य होगा.
सभी कर्मचारी उपस्थिति दर्ज करने से पहले और बाद में हाथों को सैनिटाइज करना होगा.
कर्मचारियों को बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करते समय आपस में छह फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी.
सभी कर्मचारियों को हर समय मास्क लगाना या चेहरे को कवर रखना जरूरी होगा.
बायोमेट्रिक मशीन के टचपैड को बार-बार साफ करने के लिए नामित कर्मियों को तैनात किया जाना चाहिए.
ये कर्मचारी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए आने वाले कर्मचारियों को कोविड गाइडलाइन बताया करेंगे.
बॉयोमीट्रिक मशीन को खुले वातावरण में रखा जाना चाहिए.
यदि मशीन अंदर है तो पर्याप्त प्राकृतिक वेंटिलेशन का इंतजाम होना चाहिए.
ये भी पढ़ें- हवाई यात्रियों के लिए खास सर्विस! अब एयरपोर्ट से घर तक पहुंचाया जाएगा आपका लगेज, बस करना होगा ये काम
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए कई खुशखबरी
केंद्रीय कैबिनेट (union cabinet) की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3% बढ़ाने के साथ जुलाई का बोनस भी दिया गया है. जुलाई से दिसंबर तक के लिए केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. यानी अब केंद्रीय कर्मचारियों के मूल वेतन में डीए बढ़कर 31 फीसदी हो गया है. बढ़ा हुआ भत्ता 1 जुलाई, 2021 से लागू होगा.