ढांचागत विकास पर 409 अरब डॉलर निवेश कर सकता है चीन
Advertisement
trendingNow1243091

ढांचागत विकास पर 409 अरब डॉलर निवेश कर सकता है चीन

सड़क, रेलवे, हवाईअड्डे और जलमार्गों के विकास पर चीन का निवेश इस साल के अंत तक 409 अरब डॉलर का स्तर छू जाने की संभावना है क्योंकि चीन आर्थिक वृद्धि दर बनाए रखने को ढांचागत क्षेत्र पर जोर दे रहा है।

बीजिंग : सड़क, रेलवे, हवाईअड्डे और जलमार्गों के विकास पर चीन का निवेश इस साल के अंत तक 409 अरब डॉलर का स्तर छू जाने की संभावना है क्योंकि चीन आर्थिक वृद्धि दर बनाए रखने को ढांचागत क्षेत्र पर जोर दे रहा है।

चीन के परिवहन मंत्री यांग चुआनतांग ने यहां कहा कि सड़क, रेलवे, हवाईअड्डे व जलमार्ग सहित चीन के परिवहन ढांचे पर स्थायी परिसंपत्तियों में निवेश इस साल 2,500 अरब युआन (409 अरब डॉलर) का स्तर छू जाने की संभावना है।

यांग ने कल यहां हुए एक राष्ट्रीय परिवहन कार्य सम्मेलन में कहा कि परिवहन क्षेत्र ढांचागत निर्माण पर निवेश में तेजी लाकर आर्थिक वृद्धि में स्थायित्व लाने के चीन के प्रयासों में एक अहम भूमिका निभाता है।

 

Trending news