Health Insurance: भूलकर भी मत लेना ऐसा हेल्‍थ इंश्योरेंस, वरना अस्‍पताल वाले पकड़ा देंगे लाखों का बिल!
Advertisement

Health Insurance: भूलकर भी मत लेना ऐसा हेल्‍थ इंश्योरेंस, वरना अस्‍पताल वाले पकड़ा देंगे लाखों का बिल!

Co payment Health Insurance: वैसे तो हेल्थ इंश्योरेंस हमें अस्पताल में अचानक आए ज्यादा बिल के खर्चों  की टेंशन से दूर रखते हैं, लेकिन कई बार ये टेंशन दे देते हैं. इसकी वजह पॉलिसी का ठीक न होना होता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी ही पॉलिसी के बारे में जो आपकी जेब ढीली कर सकती हैं.

हेल्थ इंश्योरेंस

Health insurance Plan: आप जब भी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते हैं तो इस बात की उम्मीद करते हैं कि क्लेम आने पर कंपनी सभी बिलों का भुगतान कर देगी. इनमें अस्पताल के बिल से लेकर दूसरे सभी खर्चे शामिल होते हैं, जो पॉलिसी में कवर किए जाते हैं. लेकिन कुछ पॉलिसी ऐसी होती हैं जो आपको पूरा क्लेम नहीं देती. भले ही आपका क्लेम लिमिट के अंदर ही क्यों न हो. ऐसा ही एक कारण है हेल्थ इंश्योरेंस में को-पे, जो कि आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है. जानें कैसे….

को-पे पॉलिसी भूल कर भी न खरीदें 

जब आप बीमा कराते हैं, उस समय एजेंट या कंपनी जोर दे सकती है कि आप 'को-पेमेंट' वाली पॉलिसी लें. कई बार कंपनियां इस को-पे को जब लागू करती हैं, जब आप उनके नेटवर्क वाले अस्‍पतालों में इलाज नहीं कराते. इसलिए इलाज के पहले आपको बीमा कंपनी से बात कर लेनी चाहिए. कई बार बीमा कंपनी आपको आपातकालीन स्थितियों में 'को-पे' शर्त से छूट भी दे सकती है. 

अस्‍पताल थमा देंगे लाखों का बिल! 

टियर-2 सिटी में रहने वालों को हेल्‍थ इंश्योरेंस लेते समय ज्‍यादा सतर्क रहना चाहिए. क्‍योंकि जब वे टियर-1 शहरों में इलाज के लिए जाएंगे तो कंपनियां उन पर 'को-पे' लागू कर देती हैं. इसलिए पॉलिसी लेते समय आपको अलर्ट रहना चाहिए. कभी-कभी, जब आप कॉरपोरेट अस्पतालों में इलाज के लिए जाएंगे तो कंपनियां आपसे 'को-पेमेंट' मांगती हैं. इसमें कमरे का किराया और आईसीयू चार्ज भी वसूला जाता है. कुछ अस्पतालों में कमरे का किराया 8,000 रुपये प्रतिदिन से भी ज्‍यादा होता है. आपको बता दें कि कुछ बीमा पॉलिसियां ​​कमरे के किराए पर एक सीमा लगाती हैं. ऐसी परिस्थितियों में इंश्योरेंस कंपनी अस्‍पताल को पूरा पेमेंट नहीं करती, फिर बकाया राशि का भुगतान आपको ही करना होता है. इसलिए बीमा खरीदते समय इस बात का जरूर ध्‍यान रखें. ऐसा कई बार लोगों के साथ हो चुका है, बीमा कंपनी क्‍लैम की पूरी राशि नहीं देती, फिर बाद में पता चलता है कि लाखों का बिल भरना पड़ेगा. 

को-पे का विकल्‍प संभल कर लें 

आपको यह ध्यान रखना होगा कि अगर आपको पहले से कोई बीमारी है तो बीमा कंपनियां ऐसे में 'को-पे' लागू कर सकती हैं. अगर आप पॉलिसी लेने के बाद कुछ समय का वेट करते हैं, तो कंपनी इस शर्त को वापस ले सकती है. इसलिए आपको शुरुआत में ही सतर्क रहना होगा कि पॉलिसी के पहले दिन से कुल क्लेम की जरूरत है या नहीं. आपको यह पता कर लेना चाहिए कि क्या पूरा दावा करने के लिए कुछ समय का इंतजार कर सकते हैं. कम आयु वाले लोग प्रीमियम पर बोझ कम करने के लिए 'को-पे' का विकल्प चुन लेते हैं. लेकिन आपको बता दें कि यह बेहतर होगा कि जो लोग बीमारियों से पीड़ित हैं और जो 45 साल से ज्‍यादा उम्र के हैं, उन्‍हें को-पे को नहीं चुनना चाहिए. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news