Trending Photos
नई दिल्ली: हयात होटल कॉरपोरेशन ने मुंबई के हयात रीजेंसी होटल (Hyatt Regency Mumbai) को अगले आदेश तक परिचालन के लिए बंद कर दिया है. इसके चलते पर्यटकों को फिलहाल वहां ठहरने की सुविधा नहीं मिल पाएगी.
हयात रीजेंसी होटल के उपाध्यक्ष और भारत में उसके प्रमुख सुंजय शर्मा ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘हयात रीजेंसी मुंबई (Hyatt Regency Mumbai) के स्वामित्व का अधिकार एशियन होटल्स (वेस्ट) लिमिटेड के पास था. कंपनी ने होटल के परिचालन को बनाए रखने के लिए आवश्यक धनराशि नहीं दी. जिसकी वजह से हयात रीजेंसी मुंबई के सभी कामकाज को अस्थाई रूप से निलंबित करने का फैसला किया गया है.’
ये भी पढ़ें- BSP सांसद के बेटे ने लहराई पिस्तौल: दिल्ली पुलिस ने होटल को भेजा कारण बताओ नोटिस
उन्होंने कहा कि होटल (Hyatt Regency Mumbai) अगले आदेश तक बंद रहेगा. होटल की सेवाओं का आगे के लिए आरक्षण अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है. सुंजय शर्मा ने यह भी कहा कि हम अपने अतिथियों को सबसे अधिक मान देते हैं. हम होटल स्वामी के साथ मिल कर स्थिति का निराकरण करने में लगे हुए हैं.
LIVE TV