पहली बार एक लाख करोड़ के पार पहुंचा क्रेड‍िट कार्ड से होने वाला खर्च, क्‍यों आ रही तेजी?
Advertisement
trendingNow12220370

पहली बार एक लाख करोड़ के पार पहुंचा क्रेड‍िट कार्ड से होने वाला खर्च, क्‍यों आ रही तेजी?

SBI Credit Card Users: मार्च 2024 के अंत तक क्रेड‍िट कार्ड होल्‍डर्स का आंकड़ा बढ़कर 10.2 करोड़ हो गया. यह पिछले साल के मार्च महीने के मुकाबले 20% ज्‍यादा है, उस समय क्रेडिट कार्ड होल्‍डर्स की संख्या 8.5 करोड़ थी.

पहली बार एक लाख करोड़ के पार पहुंचा क्रेड‍िट कार्ड से होने वाला खर्च, क्‍यों आ रही तेजी?

Credit Card Spend Limit: क्रेड‍िट कार्ड से क‍िये जाने वाले खर्च में द‍िन पर द‍िन इजाफा हो रहा है. क्रेड‍िट कार्ड से होने वाला खर्च बढ़कर र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया. मार्च के महीने में ही ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड खर्च पहली बार बढ़कर एक लाख करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है. यह आंकड़ा अब 1,04,081 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. यह एक साल पहले मार्च 2023 में खर्च हुए 86,390 करोड़ रुपये से 20% ज्यादा है. यह फरवरी 2024 के 94,774 करोड़ रुपये के खर्च से भी 10% ज्यादा है.

मार्च में कुल 1,64,586 करोड़ खर्च हुए

दूसरी तरफ, दुकानों पर कार्ड स्वाइप करने (प्‍वाइंट-ऑफ-सेल मशीनों के जर‍िये) होने वाले लेनदेन 60,378 करोड़ रुपये रहे. एक साल पहले यह इसी समय हुए 50,920 करोड़ रुपये से 19% ज्यादा है. इस तरह मार्च 2024 में कुल मिलाकर क्रेडिट कार्ड से 1,64,586 करोड़ रुपये खर्च हुए. यह पिछले साल मार्च महीने में खर्च हुए 1,37,310 करोड़ रुपये से 20% ज्यादा है. देश में क्रेडिट कार्ड होल्‍डर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है. फरवरी में पहली बार यह आंकड़ा 10 करोड़ के पार पहुंच गया था.

एचडीएफसी बैंक का सबसे ज्‍यादा शेयर
मार्च 2024 के अंत तक क्रेड‍िट कार्ड होल्‍डर्स का आंकड़ा बढ़कर 10.2 करोड़ हो गया. यह पिछले साल के मार्च महीने के मुकाबले 20% ज्‍यादा है, उस समय क्रेडिट कार्ड होल्‍डर्स की संख्या 8.5 करोड़ थी. साल के अंत में क्रेडिट कार्ड मार्केट में एचडीएफसी बैंक की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा 20.2% रही. इसके बाद एसबीआई (18.5%), आईसीआईसी बैंक (16.6%), एक्सिस बैंक (14%) और कोटक महिंद्रा बैंक (5.8%) का स्थान रहा.

10 बैंकों का 90% बाजार पर कब्‍जा
शीर्ष 10 क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंकों ने पूरे मार्केट का 90% हिस्सा अपने नाम कर रखा है. क्रेडिट कार्ड यूजर्स की संख्या बढ़ने से लेनदेन में भी इजाफा हुआ है. मार्च 2024 में दुकानों पर कार्ड स्वाइप करने (POS) की संख्या पिछले साल के मार्च में 28% बढ़कर 18 करोड़ हो गई. ऑनलाइन पेमेंट 33% बढ़कर 16.4 करोड़ रुपये हो गया. लेन-देन की ल‍िम‍िट में जितनी तेजी से इजाफा हो रहा है, उतनी तेजी से रकम में बढ़ोतरी नहीं हो रही है. इसका सीधा सा मतलब हुआ क‍ि लोग छोटी-छोटी खरीदारी के लिए भी कार्ड का यूज कर रहे हैं.

बैंकर्स का कहना है क‍ि यूपीआई ( UPI) नेटवर्क पर भी कार्ड से पेमेंट हो सकता है. इससे कार्ड से होने वाले लेनदेन की औसत राशि और कम हो सकती है. यूपीआई (UPI) लेन-देन की लोकप्रियता बढ़ने से डेबिट कार्ड के यूज में भी कमी आई है. मार्च 2024 में दुकानों पर डेबिट कार्ड स्वाइप करने की संख्या 30% घटकर 11.6 करोड़ हो गई और ऑनलाइन पेमेंट में यह गिरावट 41% रही, जो घटकर 4.3 करोड़ रह गई. कुल म‍िलाकर डेबिट कार्ड से होने वाले लेनदेन की रकम के मामले में भी गिरावट आई है.

Trending news