कच्चे तेल की कीमतों में दिखी बड़ी गिरावट, क्या अब सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल?
Advertisement
trendingNow1694532

कच्चे तेल की कीमतों में दिखी बड़ी गिरावट, क्या अब सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल?

गुरुवार को वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. 

फाइल फोटो

विश्व कुमार, नई दिल्लीः गुरुवार को वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. अमेरिका द्वारा रिकॉर्ड स्तर पर कच्चे तेल का संग्रह और फेड द्वारा अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 6.5 फीसदी का संकुचन आने का अनुमान लगने से ऐसा देखने को मिला है. फिलहाल क्रूड की कीमत 40 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गई हैं. 

  1. कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है
  2. लगातार पांच दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ा रही हैं
  3. क्रूड की कीमत 40 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गई हैं

इससे उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में भी तेल कंपनियां जल्द ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती कर सकती हैं. फिलहाल तेल कंपनियां लगातार पांच दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ा रही हैं. हालांकि लॉकडाउन के दौरान पिछले 80 दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया था. 

इतनी आई गिरावट
- ब्रेंट 6.5% लुढ़का, $39 के करीब
- WTI क्रूड $36.5 के करीब, 7.5% टूटा
- MCX क्रूड 2,800 तक लुढ़का, 6% नीचे
- अमेरिका में क्रूड स्टॉक रिकॉर्ड स्तर पर
पिछले हफ्ते अमेरिका में स्टॉक 57 लाख बैरल बढ़ा है, जिससे कुल स्टॉक बढ़कर 53.81 करोड़ बैरल हुआ है. 

MCX पर ये रहा वायदा भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलिवरी वाले कच्चे तेल की कीमत 80 रुपये यानी 2.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,884 रुपये प्रति बैरल रह गई. इसमें 6,331 लॉट के लिए कारोबार हुआ.कच्चातेल के जुलाई माह में डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 77 रुपये यानी 2.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,919 रुपये प्रति बैरल रह गई. इसमें 323 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चातेल की कीमत 3.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38.03 डालर प्रति बैरल रह गई जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमत 3.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40.19 डॉलर प्रति बैरल रह गई.

ये भी देखें--

Trending news