Vande Metro: दिल्ली-मेरठ RRTS रैपिड रेल से कितनी अलग है वंदे मेट्रो ट्रेन? जानें ये है बड़ा अंतर
topStories1hindi1563764

Vande Metro: दिल्ली-मेरठ RRTS रैपिड रेल से कितनी अलग है वंदे मेट्रो ट्रेन? जानें ये है बड़ा अंतर

Delhi-Meerut RRTS vs Vande Metro: वंदे भारत एक्सप्रेस सेमी-हाई स्पीड लंबी दूरी की ट्रेनों की शानदार सफलता के बाद, भारतीय रेलवे ने अब वंदे भारत ट्रेनों से प्रेरित होकर वंदे मेट्रो शुरू करने की घोषणा की है.

Vande Metro: दिल्ली-मेरठ RRTS रैपिड रेल से कितनी अलग है वंदे मेट्रो ट्रेन? जानें ये है बड़ा अंतर

Delhi-Meerut RRTS vs Vande Metro: वंदे भारत एक्सप्रेस सेमी-हाई स्पीड लंबी दूरी की ट्रेनों की शानदार सफलता के बाद, भारतीय रेलवे ने अब वंदे भारत ट्रेनों से प्रेरित होकर वंदे मेट्रो शुरू करने की घोषणा की है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्रालय से शहरी परिवहन के लिए एक नई तरह की ट्रेन अवधारणा के साथ आने को कहा है. ये वंदे मेट्रो यूरोप में 'क्षेत्रीय ट्रांस' ट्रेनों की तरह होगी और रेल यात्रियों को तेजी से यात्रा का विकल्प देते हुए दो बड़े स्टेशनों के बीच चलेगी. रेलवे को पीएम मोदी से इस साल के लक्ष्य के तौर पर वंदे मेट्रो मिली है.


लाइव टीवी

Trending news